अमरावतीमुख्य समाचार

स्टेशन पर शान से फहरा 100 फीट का तिरंगा

अमरावती/दि15- सांसद नवनीत राणा और युवा स्वाभिमान पार्टी की पहल पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण समारोह की यह चित्रमय झलकियां. मॉडल स्टेशन परिसर में हुए भव्य कार्यक्रम में सांसद अनिल बोंडे सहित अनेक मान्यवर और स्वाधीनता सैनानी भी पहुंचे. उनका सांसद राणा और विधायक रवि राणा ने जोशपूर्ण स्वागत किया. महिला वर्ग से लेकर बाल गोपाल भी इस समारोह में रोमांचित, आनंदित हो गए थे.

Back to top button