जिले में 100 किमी नया नैशनल हाइवे
राजस्व महकमा प्रत्येक मंडल में लेगा 400 शिविर

* डीपीटी के लिए पटवारी, तहसीलदार को निर्देश
* पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का ऐलान
* शिक्षा और स्वास्थ्य तथा जलसंवर्धन प्राथमिकता से
अमरावती/ दि. 28- जिले के पालकमंत्री के रूप में बुनियादी सेवा सुविधाओं पर ध्यान केन्द्रित किया है. इसलिए शहर हो या गांव सभी जगह लोगों को प्राथमिक और माध्यमिक बेहतर शिक्षा मिले और बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने शासन- प्रशासन प्रयत्नशील होने का दावा पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने आज दोपहर पत्रकार परिषद में किया. एक दिवसीय दौरे पर आए पालकमंंत्री ने जिलाधिकारी कार्यालय में पत्रकारों के अनेक प्रश्नों का उत्तर दिया और शासन की योजनाओं एवं अमरावती के प्रकल्पों हेतु किए गये वित्तीय प्रावधानों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अमरावती जिले में 100 किमी के नैशनल हाईवें को स्वीकृति दी है. उसमें से एक मार्ग अमरावती- परतवाडा का होगा. यह रोड विधायक प्रवीण तायडे के प्रस्ताव पर नैशनल हाईवे बनाए जाने की जानकारी देते हुए पालकमंत्री ने सडक के दोनों और पेडों की कटाई के बारे में समय पर उचित निर्णय लेने की बात कहीं.
* प्रत्येक मंडल में 4 शिविर, सरकार देगी 25 हजार
राजस्व विभाग से जुडी कागजात संबंधी सभी अर्जियों का निपटारा करने प्रत्येक मंडल क्षेत्र में प्रतिवर्ष 4 शिविर आयोजित करने की घोषणा राजस्व महकमा संभाल रहे बावनकुले ने की. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज राजस्व समाधान योजना में शिविर आयोजित करने के लिए 25-25 हजार का फंड शासन देगा. लेकिन जनता की कागज की शिकायत नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने बताया कि जिले में 96 राजस्व मंडल है. अर्थात अमूमन 400 शिविर आयोजित होंगे. जिसमें खेती, किसानी, भूमि अभिलेख, सातबारा, फसलबीमा सभी काम होंगे्.
डीपीटी के लिए हाथों हाथ निर्देश
अमरावती में लोंगो की डीपीटी हेतु शिकायतें रहने के बारे में कहते ही पालकमंत्री ने तत्काल कलेक्टर और सीईओ को निर्देश दिए कि वे पटवारी और तहसीलदार को इस बारे में निर्देश जारी करें. लोगों को आवश्यक दस्तावेज के लिए चक्कर न काटने पडे. सरकार की विभिन्न योजनाओं विशेषकर संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थी को त्रास नहीं होना चाहिए.
पटसंख्या बढाने के निर्देश
शहर हो या गांव सभी शासकीय शालाओं की पटसंख्या बढाने के निर्देश पालकमंत्री बावनकुले ने दिए. उन्होंने मान्य किया कि अमरावती जिले की सरकारी शालाएं इन्फ्रास्ट्रक्चर और अन्य बातों में काफी पीछे है. इसलिए वहां सुविधाएं बढाने के लिए फंड की भरपूर व्यवस्था की जा रही है. बल्कि शालाओं को डिजिटाइज करने पर उनका जोर हैं. पटसंख्या कम होने पर शालाओं पर एक्शन लेने की बात भी बावनकुले ने कही.
* स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर
पालकमंत्री ने जिले के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का वचन दोहराया. उन्होंने यह भी बताया कि अमरावती जिले को टीबी मुक्त बनाने के निर्देश दिए गये हैं. एक भी टीबी का मरीज नहीं रहना चाहिए. वर्तमान मरीजों को बराबर दवाई दी जा रही है. योजना से जोडा जा रहा है. रिकार्ड रखा जा रहा है.
डीपीसी हेतु 748 करोड
पालकमंत्री ने बताया कि जिला नियोजन समिति की विकास योजनाओं को पूर्ण करने वित्त वर्ष 2025-26 हेतु 748 करोड का प्रावधान मंजूर हो गया है. जिले की सभी योजनाओं को प्राथमिकता से पूर्ण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ जनसुरक्षा अर्थात कानून व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने कहा कि सीसीटीवी सरविलियंस हेतु कहा गया है. प्रशासन को फंड देकर यह काम पूर्ण किया जायेगा.
बढेंगे पुलिस थाने
जिले में सुरक्षा का विषय महत्वपूर्ण है. अनेक पुलिस स्टेशन की हद विस्तृत है. जिससे कई बार घटना दुर्घटना में पुलिस बल समय पर नहीं पहुंच पाता. वे आज भी आयुक्त और एसपी के साथ बैठक करने जा रहे हैं. सभी बातों के साथ पुलिस स्टेशन की संख्या बढाने और कुछ पुलिस स्टेशन का पूर्ननियोजन करने पर जोर रहेगा.
सभी जलस्त्रोत का नवीकरण
पालकमंत्री ने जिले के जल संवर्धन का विषय पर महत्वपूर्ण बताया और कहा कि पुराने सभी बंधारे, तालाब, नदी, नाले का आगामी बारिश के सीजन से पहले नवीकरण किया जा रहा है. 12 हजार से अधिक बंधारे का खर्च जाया हो गया है. उसकी मरम्मत का प्रयत्न कर जल संग्रहण बढाने पर शासन का बल है. तालाबों को 500 मीटर गहरा करने और वहां जाली लगाने का काम होगा.
पगडंडी मार्ग काम में गडबडी
पालकमंत्री बावनकुले ने स्वीकार किया कि जिले में पगडंडी मार्ग के कामों में हेरफेर हुई है. इन गडबडियों की जांच शुरू कर दी गई है.
बाढ से न हो नुकसान
पालकमंत्री ने कहा कि जिले में कही भी बाढ से नुकसान नहीं होने दिया जायेगा. जहां भी इसके पहले बाढ के हालात बने हैं. वहां 25, 50,100 लगे उतनी मशीने लगाकर पानी विसर्ग किया जायेगा. उन्होंने तुरंत कलेक्टर को मशीन और डीजल लेने के निर्देश दिए. लोगों के घरों में बारिश का पानी नहीं जाना चाहिए, इसकी सावधानी बरतने कहा. पत्रकार परिषद में विधायक सर्वश्री केवलराम काले, प्रताप अडसड, प्रवीण तायडे, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल, रविराज देशमुख, विवेक गुल्हाने, जिलाधीश सौरभ कटियार, सीईओ संजीता मोहपात्रा, मनपा आयुक्त व प्रशासक सचिन कलंत्रे, आरडीसी अनिल भटकर और अन्य अफसरान उपस्थित थे. पालकमंत्री ने पहले अधिकारियों को ही पिछले तीन माह में दिए गये टास्क की जानकारी प्रेस के सामने रखने का अवसर दिया.
*22 गांवों में जल्द बिजली
मेलघाट के दुर्गम 22 गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए वन विभाग विशेषकर बफर झोन का अडंगा था. पालकमंत्री ने बताया कि उन्होंने स्वयं केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से मिलकर बफर जोन वन विभाग की आवश्यक अनुमति के लिए बात की. वह अनापत्ति वन विभाग से प्राप्त हो जाने से अब जारीदा सबस्टेशन से उपरोक्त 22 गांवों में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंचेगी. बावनकुले ने मान्य किया कि ध्यान नहीं दिए जाने से सौर उर्जा प्रकल्प बेकार हो गये. जिससे भी मेलघाट के गांवों में बिजली पहुंचने में विलंब हो गया.
सोनोरी के शिशु को आज डिस्चार्ज
पालक मंत्री बावनकुले ने चिखलदरा तहसील के सोनोरी के नवजात को आज नागपुर के नेलसन अस्पताल से छुट्टी मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि प्रेस, प्रशासन की तत्परता से अंध विश्वास के कारण दागे गये इस बच्चे की जान बचायी जा सकी है. जिला परिषद सीईओ संजीता मोहपात्रा ने बताया कि बच्चे को अस्पताल में दाखिल करने के लिए माता-पिता सहित परिजनों को प्रशासन ने 8 घंटे तक समझाया. तब जाकर वे 22 दिन के शिशु को उपचार के लिए ले जाने तैयार हुए.
* एयरपोर्ट तैयार, शीघ्र उडानें
बावनकुले ने बताया कि अमरावती विमानतल संपूर्ण तैयार हो गया है. यात्री उडानें अति शीघ्र शुरू होनेवाली है. उडानें कब से नियमित होगी और लोकार्पण कब होगा, यह तारीख आज शाम को नागपुर लौटने से पहले वे घोषित कर देंगे.