
मोर्शी/ दि.6– मोर्शी-वरुड तहसील संतरा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है. बागानों से संतरे की फसल को ले जाने हेतु वाहन चालकों को दिक्कतें आती थी. दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए मोर्शी तहसील के सभी पगडंडी रास्तों को विस्तार किए जाने हेतु विधायक देवेंद्र भुयार व्दारा प्रयास किए गए. जिसमें वरुड-मोर्शी तहसील के 100 किमी के पगडंडी रास्तो को मंजूरी दी गई और बाकी रास्ते के काम भी जल्द ही पूरे किए जाएंगे.
विधायक भुयार की अगुवाई में महात्मा गांधी राष्ट्रीय हमी योजना अंतर्गत मातोश्री ग्राम समृद्धि पगडंडी रास्ते योजना अंतर्गत मोर्शी तहसील के 50 किमी व वरुड तहसील के 50 किमी ऐसे कुल मिलाकर 100 किमी के रास्तों के खडीकरण के काम को मंजूरी दी गई. जिसमेें अब किसानों की दिक्कतें दूर होगी. संतरा उत्पादक किसानों के अलावा अन्य किसानों को भी अपने खेतों में यंत्र सामग्री व कृषि माल लाने ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा था. किसानों ने अपने समस्याओं से विधायक भुयार को अवगत करवाया. विधायक भुयार व्दारा इस संदर्भ में राज्य सरकार से मांग की गई. उनकी मांग पर 100 किमी के पगडंडी रास्तों को मंजूरी दी गई. सभी किसानों ने उनका आभार व्यक्त किया.