अमरावती/दि.4- प्रसिध्द मौसम विज्ञानी प्रा.डा. अनिल बंड ने बताया कि अकोला छोडकर 4 से 10 सितंबर दौरान विदर्भ में बारिश का दौर जारी रहेगा. अमरावती जिले में अगले 10 दिनों में 100-150 मिमी बरसात की संभावना उन्होंने व्यक्त की. यह भी कहा कि जिले के उत्तरी क्षेत्र में बारिश का जोर कम रह सकता हैं. शेष विदर्भ में भी इस दौरान 50 से 100 मिमी बरसात होगी. सूर्य प्रकाश आंशिक रहेगा. प्रा. बंड ने दैनिक अमरावती मंडल से बातचीत में कहा कि 5 सितंबर को बंगाल की खाडी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बन सकता हैं. आंध्र प्रदेश के तटीय भाग में पश्चिम- मध्य बंगाल में यह कम दबाव का क्षेत्र रहने से विदर्भ में उपरोक्त जिलों में अनेक स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावनी होगी. अकोला जिले में 6 से 10 सितंबर दौरान हल्की और मध्यम बरसात अनेक स्थानों पर होने का अंदाज उन्होंने व्यक्त किया. यह भी बताया कि मध्य विदर्भ का कम दबाव का क्षेत्र अब नैऋत्य मध्य प्रदेश राजस्थान पर चला गया हैं. सौराष्ट्र पर चक्राकार हवाएं बह रही हैं. मानसून पूर्व का केंद्र दक्षिण की ओर झुका हैं.