अमरावती

100 पेड का अस्पताल तैयार होने के बाद भी उपयोग नहीं

मरीजों की असुविधा के लिए प्रहार संगठना आक्रमक

* सीएम के कक्ष में ठिया आंदोलन, जमकर लगाए नारे
* महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने दी तीव्र आंदोलन की चेतावनी
* जिला शल्य चिकित्सक ने दिया सकारात्मक आश्वासन
अमरावती/ दि. 9- जिला अस्पताल में पलंग के अभाव में मरीजों को असुविधा का सामना करना पड रहा है. जबकि 100 पलंग का अस्पताल तैयार रहने के बाद भी उसका कोई भी उपयोग नहीं किया जा रहा. वह अस्पताल धूलखाते पडा है. मरीजों को जमीन पर सोने के लिए विवश किया जाता है. इस बात पर नाराज प्रहार जनशक्ति पक्ष के पदाधिकारियों ने जिला शल्य चिकित्सक के कक्ष में ठिया आंदोलन करते हुए जमकर नारे लगाए. प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी. स्थिति को भांपते हुए अस्पताल के सीएस ने सकारात्मक आश्वासन दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ.
प्रहार की ओर से जिला शल्य चिकित्सक को आंदोलन के दौरान सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव कम होने के कारण मरीजों की संख्या घटी है. इस वजह से जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग का भी अस्पताल की ओर ध्यान नहीं है. यह अस्पताल शुरू करने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी जरूरी है. उनकी भर्ती को मंजूरी न मिलने के कारण इस अस्पताल की हालत खराब हो रही है. मनुष्य बल अभाव का हमेशा कारण बताया जाता है. इसके लिए सभी की लापरवाही जिम्मेदार है. एक तरफ इर्विन अस्पताल में अन्य मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ रही है. बारिश शुरू होने के कारण मौसमी बीमारी, सर्दी, खांसी जैसी विभिन्न बीमारी के मरीज बढ रहे है. यहां उपलब्ध पलंग और मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण एक पलंग पर दो मरीजों का इलाज किया जाता है. दूसरी तरफ 100 पलंग का प्री फैब अस्पताल तैयार रहने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा. कोरोना मरीजों के लिए खासतौर पर तैयार किए गये अस्पताल का कोरोना खत्म होने के बाद दूसरे मरीजों के लिए उपयोग किया जायेगा, ऐसा स्वास्थ्य विभाग ने बताया. अब कोरोना खत्म होने के बाद भी किसकी राह देखी जा रही है. इसलिए इस अस्पताल को जल्द शुरू किया जाए. अन्यथा प्रहार स्टाइल में तीव्र आंदोलन छेडा जायेगा, ऐसी चेतावनी महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने दी. इस पर सीएस ने सकारात्मक जवाब देते हुए जल्द ही शुरू करने के प्रयास का आश्वासन दिया. आंदोलन करते समय बंटी रामटेके साथ संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, जिला महासचिव शेख अकबर, संगठक प्रमुख श्याम इंगले, रावसाहब गोंडाणे, वृषभ मोहोड, सुधीर मानके, गौरव ठाकरे, अभिजीत गोंडाणे, मनीष पवार, शेषराव धुले, विक्रम जाधव, नंदु वानखडे, अजय तायडे, कुणाल खंडारे, तन्मय पाचघरे, अनिता सोमकुंवर, कविता भूसम,तेलमोरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button