अमरावती

कोरोना टीकाकरण के लिए 100 पथक व 600 कर्मचारी

स्वास्थ्य विभाग कर रहा सूक्ष्म नियोजन

  • लगातार चल रहा समीक्षा बैठकों का दौर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.23 – इस समय जिला स्वास्थ्य विभाग बडे गतिपूर्ण ढंग से कोरोना टीकाकरण से संबंधित कामों में व्यस्त है और इस संदर्भ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नियमित तौर पर समीक्षा एवं जिलाधीश के साथ बैठकों का दौर शुरू है. स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक नियोजन के अनुसार जिले में टीकाकरण के लिए 100 पथक बनाये जायेंगे और हर एक पथक में 6-6 स्वास्थ्य कर्मियों का समावेश रहेगा. साथ ही इसमें ऐन अभियान के समय कुछ आवश्यक बदलाव भी किये जा सकते है. ऐसी जानकारी जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम द्वारा दी गई है. इस संदर्भ में जिला एवं मनपा स्तर पर एक टास्क फोर्स तैयार किया गया है और दोनों पथकों की पहली समीक्षा बैठक हो चुकी है.
बता देें कि, जिले में सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के 20 से 21 हजार अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगायी जायेगी. पश्चात राजस्व एवं पुलिस व होमगार्ड विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु यह वैक्सीन उपलब्ध करायी जायेगी. इस बात के मद्देनजर वैक्सीन के संग्रहण हेतु शीतकरण केंद्र एवं टीकाकरण हेतु लसीकरण केंद्र तैयार करने का नियोजन फिलहाल शुरू है. इसके साथ ही पहले चरण में जिन लोगों को यह वैक्सीन लगायी जायेगी, उनका डेटा कंप्यूटर में संकलित करने का काम युध्दस्तर पर चल रहा है. इस हेतु जिला शल्य चिकित्सक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी के जरिये फिलहाल माईक्रो प्लानिंग का काम किया जा रहा है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए सीएस डॉ. श्यामसुंदर निकम ने बताया कि, टीकाकरण के लिए वैद्यकीय अधिकारी, एएनएम व एमपीडब्ल्यू सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आशा वर्करों तथा निजी डॉक्टरों व उनके स्टाफ की जानकारी को संकलित किया गया है.

  • सभी सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

कोविड वैक्सीन के टीकाकरण हेतु जिले में 100 पथक तैयार किये गये है. जिनमें 600 सदस्य रहेंगे. इसके तहत हर पथक में 1 डॉक्टर, 2 एएनएम, 1 मोबलाईजर, 1 अटेंडंट तथा 1 सुरक्षा रक्षक का समावेश रहेगा. इन सभी को प्राथमिक स्वरूप में टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, कौनसी कोविड वैक्सीन उपलब्ध होने जा रही है, और उसका टीकाकरण कैसे होगा, इसे लेकर फिलहाल संभ्रम देखा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button