इंटरनेशनल स्कूल ने ऑफर किए अनेक कोर्स
अमरावती/दि.17- इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन का अमरावती में अग्रवाल बिल्डिंग में केंद्र रविवार से आरंभ हो गया. सांसद नवनीत राणा के हस्ते उद्घाटन किया गया. डिजाइन का पाठ्यक्रम ऐसा है कि, इसमें 10 प्रतिशत जॉब गारंटी है. उसी प्रकार अपना खुद का काम भी सहजता से शुरु किया जा सकता है. 10वीं पास विद्यार्थियों के लिए डिप्लोमा तथा 12वीं पास विद्यार्थियों हेतु डिग्री कोर्सेस उपलब्ध है. 3 वर्ष के कोर्स में आगामी 30 जून तक 20 प्रतिशत शुल्क छूट दी जा रही है, ऐसी जानकारी अमरावती केंद्र संचालिका प्रियंका शाह ने आज दोपहर श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. इस समय सहसंचालिका विधी शाह, अध्यापिका गौरी भावे, टीना डेविड, फ्रंट डेस्क की अनुश्री ठाकरे उपस्थित थी.
प्रियंका शाह ने बताया कि, तुरंत रोजगार के लिए डिजाइनर के कोर्स बढिया है. विदर्भ में पहली बार यह संस्थान शुुरु हुआ है. राजेश सिनेमा के सामने अग्रवाल बिल्डिंग में अब कोर्सेस शुरु है. ऐनिमेशन, वीएफएक्स, इंटेरियल डिजाइन, फैशन डिजाइन, ग्राफीक डिजाइन, फोटोग्राफी आदि में डिप्लोमा और डिग्री दोनों कोर्सेस है. इच्छुक चाहे तो तीन दिनों का प्रशिक्षण नि:शुल्क ले सकते हैं. आगे उन्हें पसंद आया तो उसे कंटिन्यू भी किया जा सकता है. शुल्क भी कम है. रोजगार की गारंटी है. अपना खुद का व्यवसाय भी यहां के प्रशिक्षार्थी शुरु कर सकते हैं.