अमरावती

तखतमल की दोनों शालाओं का 100 प्रतिशत नतीजा

साईनगर के 25 विद्यार्थी मेरिट में

अमरावती/दि.2- दीपा एजुकेशन सोसायटी व्दारा संचालित तखतमल इंग्लिश हाईस्कूल वॉकट कम्पाउंड और साई नगर दोनों ही शालाओं ने कक्षा 10वीं में शानदार प्रदर्शन किया. सौ प्रतिशत परीक्षा फल की परंपरा कायम रखी. साई नगर की शाला में 25 विद्यार्थियों ने उन्होंने गुणवत्ता सूची में जगह बनाई. 155 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. वालकट कम्पाउड स्कूल में 21 विद्यार्थी प्राविण्य सूची में रहे.
तखतमल हाईस्कूल साई नगर के गुणवत्ता विद्यार्थियों में अथर्व गणेश विनंते 97.2, स्वांनद नितिन कंठाले 97, गौरव हरिहर ठाकरे 96, शर्मन रितेश पिल्ले 95.8, उन्नती तायडे 95.4, धीरज पवार 95.2, अनुश्री भोयर 94.4, सोहम लोखंडे 94.6, वंशिका भुरे 94.4, अनुष्का गणोरकर 94.4, सर्वेशा देशमुख 94, प्रफुल मिश्रा 93.8, जानवी देशमुख 93.2, वेदश्री पाटेकर 92.6, दिशा पंकज लोढा 92.2, राशि पांडे 92.2, विशेष घोंगडे 91.4, मनस्वी तायडे 91.4, वृषभ वडूलकर 91, आकृति प्रधानकर 90.8, सत्यम भेंडे 90.4, सर्वरी चिंचमालतपुरे 90.4, कनिष्क खंडारे 90.4, अनुश्री वेरुलकर 90.2, सृष्टि धुरड 89.8 का समावेश है.
वॉकट कम्पाउंड तखतमल शाला की तुबा नाज 93.2,कृष्णा पटेरिया 88.8, साई सरोदे 88.4, जाई बंड 97.6, अक्षिता गुप्ता 84.6, समीर सोहेल 84, प्रसन्नजीत वानखडे 83.6, अनुष्का अंबाडकर 82.6, मुस्तफा जागीरदार 81.8, दामीनी दोईजड 81.6, प्रतिभा ठाकुरानी 81.2, हर्दिक चांदवरीया 80, हाशिर खान 80, युक्ति पटेरिया 80, तनिष्का बेले 79, आदित्य मेश्राम 79, प्राची तिवारी 79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफल रहे है.
शाला के सभी सफल विद्यार्थियों को संस्था के पदाधिकारी श्री नारायणदासजी जाजोदिया, लता सिंघई, रंगनाथजी चांडक, शारंग चांडक, गोपालदास तापडिया, डॉ. स्मिता संघई, मीना मालपानी, जुगलकिशोर पटेरिया सहित तखतमल इंग्लिश हाईस्कूल के मुख्याध्यापक निर्मल लढ्ढा तथा दीपा इंग्लिश प्रायमरी स्कूल की मुख्याध्यापिका वैशाली चिखलकर तथा सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button