2246 कॉलेजो का नतीजा शत-प्रतिशत, 21 कॉलेजो के सभी विद्यार्थी फेल
राज्य में कक्षा 12 वीं का रिजल्ट रहा 93.36 फीसद, गतवर्ष से 2.12 फीसद अधिक
* 9 संभागीय बोर्ड में कोंकण ने अव्वल रहने की परंपरा रखी कायम, राजधानी मुंबई रही फिसड्डी
अमरावती/दि.22– गत रोज राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. जिसमें राज्य के 2246 महाविद्यालयों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. जिनमें पुणे संभाग के सर्वाधिक 441 महाविद्यालयों का समावेश है. वहीं राज्य के 21 महाविद्यालय ऐसे भी रहे जिनका नतीजा शून्य फीसद रहा यानी उन महाविद्यालयों में पढनेवाले सभी विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए. इसमें सर्वाधिक 10 महाविद्यालय नागपुर संभाग के है.
* निराश विद्यार्थियों हेतु नि:शुल्क समुपदेशन
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कई विद्यार्थियों के मानसिक तनाव में आने की संभावना रहती है. ऐसे विद्यार्थियों को निराशा से बाहर निकालने हेतु राज्य शिक्षा बोर्ड ने सुबह 8 से रात 8 बजे के दौरान नि:शुल्क ऑनलाईन समुपदेशन सेवा उपलब्ध कराई है. इस हेतु 7387400970, 9011184242, 8421150528, 8369021944, 8828426722 व 9881418236 इन मोबाईल क्रमांक पर संपर्क किया जा सकता है.
* 12 वीं का रिजल्ट फास्टट्रैक, 30 मई तक 10 वीं का रिजल्ट
राज्य शिक्षा मंडल के इतिहास में पहली बार कक्षा 12 वीं का रिजल्ट इतने जल्दी लगा है. गत वर्ष कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 25 मई को घोषित हुआ था और इस बार गत वर्ष की तुलना में चार दिन पहले ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है. इस वर्ष पहली बार मौखिक परीक्षा के अंक ऑनलाईन भरें गए. जिसके चलते परीक्षा परिणाम घोषित करने का काम जल्द पूरा हुआ. इसके साथ है बोर्ड द्वारा यह भी घोषित किया गया कि, कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम भी 30 मई तक घोषित किया जा सकता है.
* शाखानिहाय परिणाम में विज्ञान अव्वल
विज्ञान – 97.82%
कला – 85.88%
व्यवसाय – 87.75%
वाणिज्य – 92.18%
* 9 संभागो में कोंकण अव्वल
कोंकण – 97.51%
नाशिक – 94.71%
पुणे – 94.44%
कोल्हापुर – 94.24%
छ. संभाजीनगर – 94.80%
अमरावती – 93.00%
लातूर – 92.36%
नागपुर – 92.12%
मुंबई – 91.95%
* कितने विद्यार्थियों को कितने फीसद अंक
90% से अधिक – 8782
85 से 90% – 28753
80 से 85% – 60165
75 से 80% – 94854
70 से 75% – 128771
65 से 70% – 160227
60 से 65% – 205958
45 से 60% – 548410
* इस बार 90 फीसद से अधिक अंक लेनेवाले विद्यार्थी बढे, प्रवेश हेतु प्रतिस्पर्धा बढेगी
गतवर्ष की तुलना में इस बार कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 2.12 फीसद से अधिक रहा. जिसमें 90 फीसद से अधिक अंक हासिल करनेवाले 8782 विद्यार्थी है. यह संख्या गतवर्ष की तुलना में 1086 से अधिक है. वर्ष 2023 में 90 फीसद से अधिक अंक हासिल करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या 7696 थी. ऐसे में इस बार उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या अधिक रहने के साथ-साथ 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या भी अधिक रहने के चलते इस बार कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु कडी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पडेगा. क्योंकि इस बार कक्षा 11 वीं के प्रवेश हेतु महाविद्यालयों का कटऑफ उंचा रह सकता है.