श्री समर्थ विद्यालय का परीक्षा फल शत-प्रतिशत
अमरावती/दि.22– स्थानीय श्री समर्थ माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय का बारहवीं विज्ञान का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा. 11 विद्यार्थी प्राविण्य तथा 23 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. श्री समर्थ जूनियर कॉलेज से श्रेयस सुरोसे ने 89.17 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. तथा अंजली मशिदकर ने 88.85 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय, क्रिष्ना भस्मे 86.33 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान, आचल महाजन 84.33 और भाग्यश्री सोनोने ने 84.17 प्रतिशत अंक लेकर अनुक्रमता चतुर्थ व पांचवा स्थान प्राप्त किया है.
विद्यालय तथा छात्रों की शत-प्रतिशत सफलता पर श्री समर्थ शिक्षण संस्था के अध्यक्ष डॉ. विनोद कोलवाडकर, उपाध्यक्ष प्रा.श्री.मोहन पुरोहित, सचिव डॉ. देवदत्त बोधनकर, वरिष्ठ सदस्य डॉ.प्र.ना.वडोदकर, रमेशपंत डांगे,संदिप गोडबोले ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावकों का अभिनंदन किया. तथा प्राचार्य प्राचार्य धनंजय पाठक, उपप्राचार्य सचिन देवले, पर्यवेक्षक संगीता माथने, पर्यवेक्षक मधुसूदन वटक सहित प्रा. अमित कापगते, प्रा.डॉ. राजेन्द्र राऊत, प्रा.डॉ.मनीषा ठाकरे, प्रा. डॉ. नवसालकर, प्रा.पिंपलकर, प्रा. विजय लोखंडे, प्रा.पल्लवी निलकरी,जेष्ठ लिपिक मिलिंद देशपांडे, बाल जोंधलेकर, अजय झाडगांवकर, शुभम सुसुरकर तथा समस्त शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.