वंडरकिड्स किंडरगार्टन और वंशोदया पब्लिक स्कूल का शत प्रतिशत परीक्षा फल

छात्रों ने सफलता की परंपरा को रखा बरकरार

अमरावती/दि.16-अंबागेट के अंदर इंद्रभवन थिएटर स्थित वंडर किड्स किंडरगार्टन और वंशोदया पब्लिक स्कूल ने एसएससी परीक्षा में कडी मेहनत, लगन और दृढ निश्चय के बल पर एक बार फिर बहुत ही प्रतिभाशाली परिणाम अपनी स्कूल के नाम अंकित किया है. छात्रों ने सफलता की परंपरा कायम रखी. अपनी बुलंदियों का परचम लहराते हुए इस साल भी स्कूल के कई छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी स्कूल और अभिभाविकों को गौरवान्वित किया है.
इस विशेष उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रशांत अग्रवाल तथा मुख्याध्यापिका वंदना अग्रवाल ने अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए छात्रो के इस शानदार प्रदर्शन पर गर्व किया. उन्होंने कहा कि यह सफलता उनके स्कूल के शिक्षकों और छात्रों की कडी मेहनत का परिणाम है. भविष्य में भी ऐसे ही अच्छे परिणाम देते हुए शिक्षा क्षेत्र मं सर्वोत्तम शिक्षा सुविधाएं प्रदान करके प्रतिभाशाली छात्रों का निर्माण करने लिये सर्वदा प्रतिबद्ध रहने की बात कही. उन्होंने सभी सफलता प्राप्त छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिये शुभकामनाएं देकर उनका अभिनंदन किया.
इस वर्ष 2024-25 में समृद्धी बेनी ने 95.40 फीसद अंकों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान पर 93.60 फीसदी अंक प्राप्त कर अक्षदा दलाल रही. और तृतीय स्थान पर कस्तुरी तांबस्कर 92. 60 फीसदी, चौथे स्थान पर मानसी चव्हाण 91.80 और पांचवे स्थान पर मंथन नाथे ने 90 प्रतिशत अंक लेकर सफलता अर्जित की. इस वर्ष कुल 33 विद्यार्थियों में 24 विद्यार्थियों ने प्राविण्यता श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है. जबकि शेष सभी ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की. सफलता प्राप्त अन्य छात्रों में सईद मारीज बिलाल 88.80, अर्पिता पांडे 83.80, सुमेर खान 83.40, नयन गुल्हाने 82.60, भावेश अहुजा 82.40, आर्या देशमुख 82.20, कैफ खान 82, खुशबू उपाध्याय 81, तन्वी जोशी 80.60, आग्या साहू 80.40, आर्यन चव्हाण 80.20 और युवराज रावलानी ने 79.80 फीसदी अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है.

Back to top button