अमरावती

दीपावली बीत जाने के बाद मिली 100 रूपये वाली राशन कीट

अब तक 60 फीसद लाभार्थियों को हुआ वितरण

अमरावती/दि.29– राज्य सरकार ने इस बार दीपावली पर्व से पहले सर्वसामान्य राशनकार्ड धारकों को महज 100 रूपये में एक-एक किलो रवा, चना दाल, शक्कर व तेल की राशन कीट देने का निर्णय घोषित किया था, ताकि गरीबों की दीवाली भी अच्छे से मने, लेकिन इस राशन कीट में शामिल वस्तुओं की आपूर्ति ही सही समय पर नहीं हो पायी. जिसके चलते दीपावली पर्व से पहले अधिकांश लाभार्थियों को इस राशन कीट का लाभ नहीं मिला और अब दीपावली बीत जाने के बाद ये वस्तुएं सरकारी राशन दुकानों में उपलब्ध हुई है. जिसके चलते अब तक करीब 60 फीसद राशनकार्ड धारकों को इसका वितरण हो पाया है.
बता दें कि, जिले के 5 लाख 57 हजार 247 परिवारों को यह राशन कीट उपलब्ध कराई जानी थी और इस राशन कीट का वितरण 1 हजार 914 राशन दुकानों से किया जा रहा था, लेकिन इसमें से अब तक केवल 900 दुकानोें से ही पात्र लाभार्थी कार्ड धारकों को इस राशन कीट का वितरण किया गया है. वही पता चला है कि, आगामी सोमवार से सभी राशन दुकानों के जरिये इस राशन कीट का वितरण करना शुरू कर दिया जायेगा.

* जिले में 5.57 लाख लाभार्थी
जिले में अंत्योदय के 1 लाख 21 हजार 516 व प्राधान्य गुट के 3 लाख 20 हजार 168 ऐसे कुल 5 लाख 57 हजार 247 कार्डधारक है. जिन्हें राज्य सरकार की ओर से केवल 100 रूपये में चार पदार्थों के एक-एक किलोवाले पैकेट ‘आनंदाचा शिधा’ नामक राशन कीट के जरिये उपलब्ध कराये जा रहे है.

* दीपावली के बाद उपलब्ध हुई खेप
यद्यपि इस समय तक केवल 60 फीसद ग्राहकों को राशन कीट मिली है. वही शेष ग्राहक यह राशन कीट मिलने का इंतजार कर रहे है. जिले की 1,914 में से केवल 900 राशन दुकानों तक यह कीट पहुंच पायी है. वही शेष 1,014 राशन दुकानोें में सोमवार तक यह राशन कीट उपलब्ध हो जायेगी. जिसके बाद उन राशन दुकानों से सलग राशनकार्ड धारकों को यह राशन कीट उपलब्ध हो पायेगी.

* किसे मिल रही है राशन कीट
राज्य सरकार ने अंत्योदय व एपीएल गट के राशनकार्ड धारकों को दीपावली पर्व के निमित्त ‘आनंदाचा शिधा’ नामक राशन कीट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था. जिसके अनुसार इस योजना हेतु पात्र रहनेवाले लाभार्थियों को यह राशन कीट उपलब्ध कराई जा रही है.

‘आनंदाचा शिधा’ नामक राशन कीट का हर एक पात्र लाभार्थी को वितरण किया जायेगा. इस हेतु आपूर्ति विभाग द्वारा तमाम आवश्यक कदम उठाये जा रहे है.

* राशन दुकानों व लाभार्थियों की तहसीलनिहाय संख्या
लाभार्थी संख्या राशन दुकाने

Back to top button