
* अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
अमरावती/ दि.28 – इन दिनों खेत की फसल जलाने की घटना लगातार प्रकाश में आ रही है. इसी तरह नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के संगमेश्वर रोड स्थित प्रकाश देशमुख नामक किसान के खेत में रखी 100 बोरे सोयाबीन को किसी ने आग लगा दी. भीषण आग में पूरी सोयाबीन जलकर खाक हो गई. इस शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
प्रकाशराव देशमुख (52, प्रभात कॉलोनी) ने नांदगांव पेठ पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उन्होंने नांदगांव के संगमेश्वर रोड स्थित अपने खेत में लगाई सोयाबीन की फसल कटाई के बाद 100 बोरे सोयाबीन का ढेर लगाकर रखा था. इस दौरान किसी व्यक्ति ने सोयाबीन के ढेर में आग लगा दी. जिससे करीब 4 लाख रूपये कीमत की सोयाबीन जलकर खाक हो गई. जब वे खेत पहुंचे तब उन्हें केवल सोयाबीन की राख मिली. किसी व्यक्ति ने जलन के कारण आग लगाई होगी, ऐस आरोप लगाते हुए नांदगांव पेठ पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरू की है.