अमरावतीमहाराष्ट्र

स्प्रे पंप को 100 फीसद अनुदान

कपास, सोयाबीन व तिलहन उत्पादकता वृद्धि हेतु योजना

अमरावती /दि.18– कपास व सोयाबीन सहित अन्य तिलहनों की उत्पादकता को बढाने तथा मूल्य श्रृंखला का विकास करने हेतु जिले में वर्ष 2024-25 के लिए विशेष कृति योजना चलाई जा रही है. इसके तहत जिले में डीबीटी योजना अंतर्गत 100 फीसद अनुदान पर किसानों को 14,330 स्प्रे पंप वितरित किए गए है.
इस योजना के तहत बैटरी ऑपरेटेड स्प्रे पंप की 100 फीसद अनुदान पर आपूर्ति की गई है. इस हेतु महाडीबीटी पर किए गए ऑनलाइन आवेदन की पडताल करने के उपरांत लाभार्थी किसानों को ऑनलाइन ड्रॉ पद्धति से स्प्रे पंप दिए गए है. जिसके तहत जिले के 5905 किसानों को कपास के लिए तथा 8425 किसानों को सोयाबीन की फसल के लिए पंप उपलब्ध कराए गए है. जिसके चलते किसानों को अच्छी-खासी राहत मिली है.

* 14 हजार किसानों का चयन
इस योजना के तहत अमरावती जिले हेतु 14,330 स्प्रे पंप के आवंटन का लक्ष्यांक तय किया गया था और उसी प्रमाण में बैटरी ऑपरेटेड स्प्रे पंप वितरित भी किए गए.

* स्प्रे पंप हेतु प्राप्त आवेदनों की संख्या
जिले में सन 2024-25 हेतु 14,330 किसानों को स्प्रे पंप देने का टारगेट दिया गया था. जिसमें से 5905 किसानों को कपास एवं 8425 किसानों को के लिए स्प्रे पंप दिए गए. साथ ही प्रत्येक तहसील में 1023 स्प्रे पंप वितरित किए जाने की जानकारी कृषि विभाग द्वारा दी गई.

* लॉटरी पद्धति से हुआ चयन
इस योजना के अंतर्गत बैटरी ऑपरेटेड स्प्रे पंप हेतु महाडीबीटी पर किए गए ऑनलाइन आवेदनों की पडताल की गई. जिसके बाद राज्यस्तर पर ऑनलाइन ड्रॉ पद्धति से बैटरी ऑपरेटेड स्प्रे पंप किसानों को वितरित किए गए.

* पात्रता के लिए मानक
– एक 7/12 पर एक किसान को एक ही कृषि पंप दिया जाता है. जिसके लिए किसान का 7/12, 8-अ व आधार कार्ड जैसे दस्तावेज आवश्यक होते है.
– यदि पति-पत्नी के नाम पर 7/12 है तो उनमें से किसी एक को ही स्प्रे पंप का लाभ दिया जाता है.

* इस वर्ष भी कर सकते है आवेदन
महाडीबीटी अंतर्गत किसानों द्वारा इस वर्ष भी इस योजना के लिए आवेदन किए जा सकेंगे. पश्चात सरकार द्वारा लक्ष्यांक प्राप्त होने पर इसकी प्रक्रिया की जाएगी और चुने गए किसानों को स्प्रे पंप का वितरण किया जाएगा.

* समय और श्रम की बचत
इस योजना अंतर्गत बैटरी ऑपरेटेड स्प्रे पंप मिलने के चलते किसानों के लिए कम समय और कम मेहनत में फसलों पर कीटनाशकों का छिडकाव करना संभव हो गया है.

* राज्य पुरस्कृत योजना अंतर्गत इस वर्ष किसानों को 14,330 बैटरी ऑपरेटेड स्प्रे पंप वितरित किए गए है तथा अमरावती जिले हेतु तय किए गए टारगेट को पूरा किया गया.
– राहुल सातपुते
जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी.

Back to top button