अमरावती

मेलघाट में पहले डोज का टीकाकरण 100 प्रतिशत, दूसरा डोज लिया सिर्फ 8 हजार नागरिकों ने

आदिवासियों के स्थलांतरण से कोरोना टीकाकरण बना सिरदर्द

परतवाड़ा/दि.16 – मेलघाट के चिखलदरा तहसील के 17 गांवों में पहले कोरोना प्रतिबंधक डोज का 100 प्रतिशत टीकाकरण हुआ. इस बात की दखल देशस्तर पर ली गई. आदिवासी बहुल भाग कौतुक का विषय माना गया. पांच गांवों को पुरस्कार भी मिला. अब 84 दिनों बाद दूसरा डोज देने का समय आते ही आदिवासियों की खोजबीन की जा रही है. काम की खोज में आदिवासी स्थलांतरित होने से प्रशासन व स्वास्थ्य यंत्रणा का सिरदर्द बढ़ा है.
मेलघाट के धारणी व चिखलदरा तहसील में कोरोना टीकाकरण कम पैमाने पर हुआ है. अमरावती जिले के इस क्षेत्र के पिछड़ेपन का यह बड़ा कारण है. पहले डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग, जिला परिषद प्रशासन, आदिवासी पदाधिकारियों ने आदिवासियों को टीकाकरण के लिए प्रवृत्त किया. परिणामस्वरुप चिखलदरा तहसील के 17 गांवों में पहले डोज 100 प्रतिशत लिया गया.
पहले चरण के पांच गांवों का सम्मान राज्य व केंद्रस्तर पर किया गया. कुल 74 हजार लोकसंख्या में से तहसील में पहला डोज 29 हजार तो दूसरा डोज सिर्फ 8 हजार नागरिकों ने लिए जाने की जानकारी है.

इन 17 गांवों में 100 प्रतिशत टीकाकरण

चिखलदरा तहसील के सलोना, सेमाडोह, काटकुंभ, टेंब्रुसोंडा, हतरु इन पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत आलाडोह, लवादा, आडनदी,राक्षा,रेट्याखेडा,कोलकास,काटकुंभ, बामादेही, रजनीकुंड, चिचंखेडा,बहादरपुर, रुईफाटा, सिमोरी, सलिता, सुमीता और भांडुम इन 17 गांवों में पहले डोज का टीकाकरण 100 प्रतिशत हुआ है.

Related Articles

Back to top button