* बीएलओ की शिकायत पर करेंगे कार्रवाई
अमरावती/दि. 5 – विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढाने के लिए वोटर स्लीप प्रभावी माध्यम रहेगी. इसलिए जिले के सभी वोटर को मतदान केंद्र स्तर अधिकारी के माध्यम से वोटर स्लीप दी जाएगी. अगले दो दिनों में यह स्लीप का वितरण शुरु हो जाएगा. इसमें कोताही करनेवाले कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश जिलाधीश सौरभ कटियार ने आज दिए.
जिलाधिकारी कार्यालय में आज विधानसभा चुनाव संबंधी बैठक में कलेक्टर कटियार बोल रहे थे. इस समय मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, जिला उपचुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
जिलाधीश कटियार ने कहा कि, मतदान चिठ्ठी से मतदाता को अपने मतदान केंद्र की जानकारी मिलेगी. केंद्रस्तर के अधिकारी यदि वोटर्स के घर जाकर उन्हें अपील करेंगे तो लोग वोट डालने अधिक संख्या में आएंगे. जिलाधीश ने कहा कि, शहरी भागों में मतदान का प्रतिशत कम रहता है. जिलाधीश ने यह भी कहा कि, लोकसभा में जिन क्षेत्रों में कम वोटिंग हुआ था वहां मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए जनजागृति की जा रही है. इस बार दो सप्ताह का समय है. जिससे वोटर स्लीप सभी तक पहुंचेंगी.
कलेक्टर ने कहा कि, मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए. विशेष रुप से पेयजल और परिसर स्वच्छ रहना चाहिए. इस बारे में ध्यान देने के निर्देश कलेक्टर ने दिए.