अमरावती

मसाले कार्यशाला में 100 महिलाओं ने लिया भाग

विश्व महिला दिन पर जेसीआई अमरावती गोल्डन का उपक्रम

अमरावती/ दि. 9- विश्व महिला दिन के अवसर पर जेसीआय अमरावती गोल्डन द्वारा मसाले कार्यशाळा का आयोजन कीया था. अमरावती शहर के सात बचत गट की 100 महिलांये इस कार्यशाळा मे सहभागी हुई. महिलांओ के लिये घर के ही साहित्यसे विविध प्रकारके मसाले बनाकर उस से ही लघुउद्योग करने हेतु यह कार्यशाळा का आयोजन कीया था.
इस कार्यशाळा मे प्रशिक्षक हमारे जेसी. पल्लवी यादगीर वैद्य मॅडम ने उपयुक्त जानकारी दी. लघुउद्योग शुरू करने के लिये शासन योजनांओ की माहिती दिपक अढाऊ ने दी. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी पवनीत कौर के हस्ते किया गया. महिलांओ ने कार्यशाला का खास लाभ लिया और इस कार्यशाळा से निश्चित ही उन्हे उद्योग शुरू करने मे लाभ होगा यह कार्यशाला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रियंका महल्ले ने संचलन कीया. अपेक्षा कालबांडे थे और इस कार्यक्रम को यशस्वी सफल बनाने मे नम्रता पावडे, अध्यक्ष, शुभम करेसिया, सेक्रेटरी, प्रिया नानोटकर, कल्याणी मुद्लीयार, तृप्ती डांगे, स्नेहल वानखडे, अंजली दहाट, शिल्पा देशमुख ने परिश्रम किया. जागतिक महिला दिन का कार्यक्रम आईपीपी डॉ. कुशल झंवर, रणजित पावडे, देवेंद्र नानोटकर, मनिष देशमुख के विशेष सहयोग से सफल बना पाये.

Related Articles

Back to top button