अमरावतीमहाराष्ट्र

ललाट पर त्रिपुंड सजाए 1000 धारकरी रवाना

विशेष ट्रेन को सांसद राणा ने दिखाई हरी झंडी

* शिव हिंदू प्रतिष्ठान का गढ-कोट अभियान
* हर-हर महादेव और शिवाजी, संभाजी महाराज के जयकारे से गूंजा मॉडल स्टेशन
अमरावती/ दि.23– शिव हिन्दू प्रतिष्ठान के गढ-कोट मुहिम में सहभागी होने एक हजार धारकरी आज दोपहर 2 बजे विशेष ट्रेन से सातारा हेतु रवाना हुए. सांसद नवनीत राणा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उस समय धारकरियों ने संपूर्ण मॉडल स्टेशन को जय श्री राम, हर-हर महादेव, शिवाजी महाराज की जय, धर्मवीर संभाजी महाराज की जय, हिन्दुस्थान का प्राण, शिव हिंदू प्रतिष्ठान के जयघोष से गुंजायमान कर दिया. उल्लेखनीय है कि 1155/ 1156 अमरावती- सातारा गाडी विशेष रूप से चलाई गई है. स्टेशन से लक्ष्मीकांत खंडेलवाल ने बताया कि इस समय मॉडल स्टेशन के अधीक्षक लोहकरे और अन्य रेल अधिकारी उपस्थित थे.

* सैकडों कार्यकर्ताओं का उत्साह
शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान शहर प्रमुख निषादसिंह जोध के मार्गदर्शन में विकास मरोडकर, आशिष सुंठवाल, संदीप वाघ, कपिल सानप, कार्तिक ताल, निहाल गायकवाड, गौरव देसाई, प्रफुल जंगलुरु , आदित्या धनवटे, दीपक यलगलवार, आकाश गावंडे, कर्ण धोटे, आकाश यादव, आकाश बेलसरे, वैभव खरबडे, शुभम कामनपूरे, मंगेश यादव, नामदेव काकड, कृष्णा मानकर, कपिल गणथडे, शिव टपके, कार्तिक कासमपुरे, ओम जर्म, शिवा जर्मे, समीर काकड, सागर काकड, नवनीत तराले, नामदेव काकड, प्रणय वाडके, देवांश फरकाडे , यश अनासने, आकाश वाकोडे, अतुल वानखडे , संकेत अनासने, वीपिन तिडके, रोहित सार्वे, सोहम हिरोडे , पुरुषोत्तम काळे, आकाश तूपटकर, संदीप वाघ गौरव ढोकणे, ऋषिकेश तायवाडे, कार्तिक तायवाडे, कुणाल मेहसरे, शुभम लाचुरे, योगेश वाढवे, योगेश साहू, केशव साहू, रवि डोंगरे, ध्रुव लोणारे, राजाभाऊ चौधरी, रवीभाऊ जवादे, प्रज्वल बेलसरे, कृष्णा उत्कर, आयुष खेडकर, श्रवण मेहेरे, प्रियांशु ब्राम्हणकर, सचिन चव्हाण, अमित काले, वैभव बेलसरे, ऋषभ जुनघरे, कार्तिक उपासे, गौरव खोरडे, सार्थक पाटील, गोलू धूमणे आदि अनेक धारकरी इस अभियान को सफल सार्थक करने जुटे हैं. जिले के एक हजार धारकरी ने आज उत्साह, उमंग के साथ प्रस्थान किया.

* तीन विचारों को महत्व
निशाद जोध और आशीष सुंठवाल ने मंडल न्यूज को बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज और धर्मवीर संभाजी महाराज के देव, देश, धर्म को अग्रणी रखने के विचारों से जीवन जीने और इसी मार्ग पर चलकर इतिहास को आत्मसात करने के लिए यह अभियान रखा गया है. जिसमें यह धारकरी श्री दुर्ग रायरेश्वर से श्री दुर्ग प्रतापगढ 150 किमी अंतर पैदल तय करेंगे. युवा पीढी को मावलों के सैनिकी जीवन का पाठ पढाने के साथ विचार अपनाने की प्रेरणा हेतु आयोजन है. जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी उपस्थित रहनेवाले हैं.

Related Articles

Back to top button