अमरावतीमुख्य समाचार

धनतेरस पर लगाए गये 1001 दिये

श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान का आयोजन

अमरावती/ दि.3 – प्रति वर्ष श्री शिव प्रतिष्ठान हिंस्तुस्तान की ओर से धनतेरस के दिन दीप महोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाता है. मंगलवार की शाम अंबादेवी मंदिर के सामने के मैदान पर दीप महोत्सव का आयोजन किया गया.
श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान की ओर से पहला दीपक शिवाजी महाराज के चरणों के समक्ष चढाया गया. इस दौरान 1001 दिये लगाकर दीप महोत्सव मनाया गया.
इस समय अंबादेवी संस्थान के सचिव रविंद्र कर्वे, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र खांडेकर, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, शिव प्रतिष्ठान के निशाद जोध, नरेंद्र केवले, कर्ण धोटे, दिपक यलगलवार, मनोज विश्वकर्मा, आशिष सुंठवाल, धिरज गुप्ता, गौरव देसाई, आकाश बेलसरे, हितेश लोखंडे, संजय वासेवाय, अमित गायकवाड, आदित्य भगत, शाश्वत भोंडे, आकाश गावंडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button