चुनाव प्रक्रिया के लिए 1005 गाडियों की जरूरत
अमरावती/दि.23– अमरावती लोकसभा चुनाव के लिए मनुष्य के साथ 1 हजार 5 वाहनों की भी जरूरत होने से चुनाव विभाग ने ये सभी वाहने अभी से ही अधिगृहित करने की कार्रवाई शुरू की है. इसमें 147 वाहने शासकीय है. वाहने किराए तत्व पर ली जायेगी. इसके लिए मतदान के दिन 300 बसों की आवश्यकता है.
26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होंगे. प्रशासन की ओर से लगभग पूरी तैयारी हुई है. संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के लिए 1 हजार 5 गाडियों की जरूरत होगी. कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसमें 147 गाडिया शासकीय है. अन्य 996 गाडिया किराए तत्व पर लायी जायेगी. इसमें 300 बस, 572 जीप, 18 ट्रक, 26 मिनी बस व 30 कार की आवश्यकता हैं. अभी तक 63 गाडिया अधिग्रहित की. चुनाव विभाग को मतदान के दिन 300 बस की आवश्यकता है, ऐसा पत्र उन्हें एसटी महामंडल को दिया है. मतदान के एक दिन पहले यह बस चुनाव विभाग हिरासत में लेंगे. धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र में 11, अमरावती 8, तिवसा 2, दर्यापुर 6, मेलघाट 9, अचलपुर 12, मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र में 9 शासकीय गाडिया जमा की गई है.