अमरावतीविदर्भ

धामणगांव में एकही दिन में 1008 प्रकरण मंजूर

संजय गांधी निराधार योजना समिति की सभा

धामणगांव रेलवे-/दि.2-धामणगांव में संजय गांधी निराधार योजना समिति की सभा हुई. इस सभा में एक ही दिन 1 हजार 8 प्रकरणों को मंजूरी दी गई. समिति के अध्यक्ष विठ्ठलराव रालेकर की अध्यक्षता में संजय गांधी योजना विभाग, तहसील कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया था. संजय गांधी योजना विभाग के माध्यम से संजय गांधी निराधार योजना व श्रावणबाल योजना चलाई जाती है. इसके द्वारा पात्र लाभार्थियों को सरकार की ओर से प्रतिमाह 1500 रुपए अनुदान दिया जाता है. बैठक में संजय गांधी योजना के 542 प्रकरणे तथा श्रावणबाल योजना के 466 प्रकरण मंजूर किए गए. तथा 59 प्रकरण नामंजूर किए गए. बैठक में अपूर्ण दस्तावेज के कारण स्थगित रखे गए प्रकरणों की सूची प्रकाशित की गई. जल्द से जल्द दस्तावेजों की पूर्तता कर पात्र लाभार्थियों ने सरकार की योजना का लाभ लेने का आह्वान अध्यक्ष रालेकर ने किया है. सभा में नंदकिशोर ढोले, अरुणा मारोडकर, नरेंद्र ढाले, सचिन बमनोटे, प्रकाश बिरे, अशोक वानखेडे, शाम घाटे आदि सदस्य उपस्थित थे. समिति का कामकाज हेमंत पाटील सचिव तथा तहसीलदार ने देखा. इस दौरान प्रीति कन्नाके, नरेंद्र इंगले, सुनील कन्नमवार, अमोल तिघरे का सहयोग प्राप्त हुआ.

Related Articles

Back to top button