भव्य रूप में मनाया गया 1008 सद्गुरु स्वामी शिवभजन महाराज का महानिर्माण महोत्सव
शिवधारा परिवार का आयोजन
अमरावती/दि.24-स्थानीय सिंधु नगर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम सिंधु नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतगुरु देव भगवान 1008 सद्गुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जी का महानिर्वाण महोत्सव परम पूज्य संत श्री डॉ. संतोष देव जी महाराज के पावन सानिध्य व मार्गदर्शन में शिवधारा परिवार ने मनाया. जिसमें विशेष तौर पर शिव महापुराण, रामायण, भागवत महापुराण, गुरु ग्रंथ साहिब एवं श्री शिवधारा अमृतवाणी ग्रंथ साहिब का पाठ पारायण समाप्त हुआ. तीसरे दिन 20 मार्च बुधवार के दिन सुबह 8.30 बजे हवन यज्ञ हुआ, 9 बजे पाठ पारायण का समापन हुआ. इसके उपरांत 10 बजे संत दर्शन व संत आशीर्वचन हुआ. जिसमें विशेष तौर पर परम पूजनीय दादा लक्ष्मण दास चेलाराम सोलन, सुनील बाबा भुसावल, साईं जगदीश लाल सूरत, साईं देवी दास जलगांव, साईं शंकर लाल भावनगर, दादी कृष्णा देवी, दादी लाली देवी अहमदाबाद, साईं जर्न लाल, साईं राजेश लाल, राम बाबा बडनेरा, पूज्य शदाणी सेवा मंडल, प्रेम प्रकाश आश्रम, एसडी मंडल प्रतिनिधि आदि विशेष रूप में उपस्थित थे.
इस अवसर पर पूज्य पंचायत के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा व संतोष सबलानी आदि भी उपस्थित थे. 11.30 बजे संतो के हाथों से हर महीने के नियम अनुसार अनाज, किराणा, सब्जियां,दवाइयां वितरित हुई. दोपहर 1 बजे शिवधारा नेत्रालय में सदगुरुदेव भगवान जी की आरती से नि:शुल्क आंखों के ऑपरेशन प्रारंभ हुई. संध्याकालीन छत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम, संत दर्शन व संत आशीर्वचन, सत्कार समारोह विशेष रूप में हुआ, जिनमें साईं रोचक लाल, पूज्य रहडकि साहब, उपरोक्त संतों के साथ राष्ट्रीय संत तुकडोजी महाराज मोझरी से जनार्दन पंत बोथे गुरुजी, कौंडन्यपुर से प्रभु जी अक्रूर महाराज, शालिग्राम महाराज खेड़कर, ज्ञानेश्वर पातसे महाराज, राष्ट्रीय संत मुनि निलेश चंद्र जैन महाराज, 1008 पूज्य शक्ति महाराज, पूज्य साईं धीरज लाल, चंद्रकांत दामानी, अजय निंदावार, अनिल सभारेट, प्रीतम महाराज, झांबारे, डॉ. सुरेश चिटके, रुपेश राउत, डॉ.राजेश श्रीवास, शरद अग्रवाल, गायत्री परिवार से मोरे, सिटीलैंड एसोसिएशन, नगमा एसोसिएशन, पूर्व नगर सेवक श्रीचंद तेजवानी, डॉ. रोमा राजेश बजाज, पूज्य पंचायत बडनेरा आदि का शिवधारा मिशन फाउंडेशन द्वारा स्वागत किया गया.
इस समय एड. वासुदेव नवलानी, सुरेंद्र खत्री, अनूप नवलानी, अनिल तलरेजा, पूर्व नगर सेवक बलदेव बजाज, कैलाश पुंशी, श्री सुनील राणा,संतोष नथानी, प्रेम आहूजा, लक्ष्मण दास पोपटानी, श्यामलाल खत्री, जवाहर लाल टावरानी, हरगुन दास तारवानी, अर्जुन चंदवानी, राजू आछडा, विजय खत्री, सुनील पुरुस्वानी, बंटी पारवानी, महेश कुकरेजा, बंटी जगमलानी, रमेश लाल पोपटानी, राजकुमार रतनानी, शिव कुमार मोहनानी, जगदीश गुंडियाल, सुखदेव तलरेजा, राम अहूजा, सुदर्शन मतानी, राजू राजदेव, मोहनलाल मंधानी, अमरलाल बख्तार,अशोक बख्तार, महेश मूलचंदानी,अशोक बजाज, सुदामा खत्री, सुरेश मोहनिनी,प्रीतम गोदेजा, नारायण ठकुरानी, अनिल ठकुरानी, विनोद नानवानी, सुशील किंगर, अशोक बत्रा, रामचंद्र केवलरामानी, कमलेश भारानी,संतोष मीरानी,नंदलाल चैनानी, शैंकी बुधलानी, करतार नवलानी, धीरज अछाड़ा, प्रतीक गगलानी, शशि ठाकुर, सुनील केवलरामानी, घनश्याम वर्मा, बाबूलाल दादलानी, घनश्याम बजाज, सनी दादलानी, दीपक दादलानी, एड. अनिल आडवाणी, दीपक हरवानी, गिरीश नारायण, तुलसी सेतिया, मयूर हरवानी, रोहित कापड़ी आदि विशेष रूप में उपस्थित थे.