अमरावती/दि.17 – कोेरोना महामारी के संकट काल में ब्लड बैंकों में ब्लड की किल्लत महसूस हो रही है. इस विपदा के समय पर भिम ब्रिगेड की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में 101 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व निभाया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया गया. उन्होंने सर्वप्रथम महामानव डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन किया. सुबह 10 बजे शिविर की शुरुआत की गई.
शिविर में प्रमुख अतिथि के रुप में जिला शल्यचिकित्सक डॉ.श्यामसुंदर निकम, राष्ट्रवादी कांग्रेस अमरावती विधानसभा अध्यक्ष धिरज श्रीवास, शिवसेना जिलाध्यक्ष राजेश वानखडे, प्रफुल्ल राउत, उद्योजक पुरुषोत्तम हरवानी, नंदु काले, रुपसिंग, सूर्यवंशी आयोजक राजेश वानखडे, अशोक नंदागवली आदि उपस्थित थी. शिविर में जिला अस्पताल ब्लड बैंक के डॉ.आशिष वाघमारे, मंगेश जामनेकर, संदेश वानखडे, गजानन इंगले आदि ने सेवा दी. दोपहर 2 बजे तक चले शिविर में 101 लोगों ने रक्तदान किया. इस दौरान नितीन ढोले, गौतम सवई, शरद वाकोडे, इरशाद शेख, राजेश भटकर, धर्मशील मेश्राम, मंगेश तायडे, सतीश दुर्योधन, प्रकाश राउत, रोशन सवई, सुरेश सवई, रतन सवई, आदेश जवंजाल, प्रणय राउत, सचिन नावाडे, शुभम सावले आदि उपस्थित थे.
किन्नरों ने लिया सहभाग
इस रक्तदान शिविर में किन्नरों ने भी सहभाग लिया. जिसमें आम्रपाली चौधरी, गुड्डी पाटिल, गौरी पवार, मंगला ठाकुर, तब्बु भोसले, खुशी शेख, किंजल पाटिल, गुडिया शेख, सोनिया कांबले, राजकुमारी पिंजानी आदि का समावेश था. इसके अलावा आशा वर्कर, भिम ब्रिगेड संगठन की नंदा मेश्राम, निता डांगे, शुभांगी वरघट, जागृति वानखडे, सृष्टि ढोके, निताली पाटिल, अनिता वानखडे, कोमल वानखडे, स्वाती गायकवाड आदि उपस्थित थे.