अमरावतीविदर्भ

विदर्भ से लोकसभा हेतु कांग्रेस के 101 दावेदार इच्छूक

10 निर्वाचन क्षेत्रों से प्रदेश कांग्रेस के पास पहुंचे आवेदन

* रामटेक संसदीय क्षेत्र से सर्वाधिक 22 आवेदन मिले
* अमरावती में सबसे कम केवल 4 दावेदार आये सामने
अमरावती /दि.13– अपने मित्रदलों से सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत शुरु होने से पहले ही कांग्रेस ने राज्य के सभी 48 संसदीय क्षेत्रों से चुनाव लडने के इच्छूकों के आवेदन मंगाये थे और दो दिन पहले ही इच्छूकों की सूची प्रदेश कांग्रेस के समक्ष सभी शहर व जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा प्रस्तूत कर दी गई. जिसमें विदर्भ के 10 संसदीय क्षेत्रों से करीब 101 इच्छूकों के आवेदन प्राप्त हुए है. जिसमें सर्वाधिक 22 आवेदन रामटेक संसदीय क्षेत्र से प्राप्त हुए है. वहीं अमरावती संसदीय क्षेत्र से सबसे कम केवल 4 दावेदारों के आवेदन प्राप्त हुए है. लेकिन दावेदारों इस भारी भरकम संख्या को ध्यान में रखते हुए यह तो अभी से तय है कि, उम्मीदवारी देते समय कांग्रेस पार्टी को अच्छी खासी माथापच्ची करनी पडेगी.

बता दें कि, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लडने के इच्छूक रहने वाले कांग्रेसी नेताओं से उनके आवेदन मंगाये गये तथा इच्छूकों को अपने आवेदन शहर व जिला कांग्रेस कमिटी के पास जमा करवाने थे. जहां से इन सभी आवेदनों को प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पास भिजवाया गया और अब यह जानकारी सामने आयी है कि, विदर्भ के 10 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 101 इच्छूकों के आवेदन प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पास पहुंचे है. जिसमें अमरावती संसदीय क्षेत्र से दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे, कांग्रेस की दिव्यांग सेल के किशोर बोरकर तथा युवक कांग्रेस के सागर कलाने व प्रवीण मनोहर इन 4 इच्छूकों के आवेदनों का भी समावेश है.

इसके अलावा रामटेक से 22, नागपुर से 15, भंडारा-गोंदिया से 14, बुलढाणा से 10, गडचिरोली-चिमुर से 9, यवतमाल-वाशिम से 8, चंद्रपुर-वणी से 8, अकोला से 6, वर्धा से 5 इच्छूकों के आवेदन प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पास पहुंचे है. विशेष उल्लेखनीय है कि, भंडारा-गोंदिया निर्वाचन क्षेत्र से जिला कार्यकारिणी ने खुद होकर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के नाम को प्रस्तावित किया है. इसी तरह बुलढाणा निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व विधायक हर्षवर्धन सपकाल का नाम भी सीधे राज्यस्तरीय कमिटी के पास भेजा गया है.

* कहां से कितने आवेदन?
रामटेक – 22
नागपुर – 15
भंडारा-गोंदिया – 14
बुलढाणा – 10
गडचिरोली-चिमुर – 9
यवतमाल-वाशिम – 8
चंद्रपुर-वणी – 8
अकोला – 6
वर्धा – 5
अमरावती – 4

* कहां से किन-किन लोगों ने जतायी चुनाव लडने की इच्छा

– भंडारा-गोंदिया
भंडारा-गोंदिया निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व राज्यमंत्री बंडू सावरबांधे, जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोहन पंचभाई, कांग्रेस वैद्यकीय सेल के अध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत निम्बार्ते, रामलाल चौधरी, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष जयश्री बोरकर, पूर्व विधायक सेवक वाघाये, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुभाष आजबले, विकास राउत, धनराज साठवणे, प्रकाश पचारे, डॉ. प्रशांत पडोले व प्रकाश रहंगडाले के नाम इच्छूकों की सूची में शामिल है.

– बुलढाणा
बुलढाणा निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व विधायक हर्षवर्धन सपकाल, कांग्रेस के प्रदेश सदस्य श्याम उमालकर, दिगंबर मवाल, ज्ञानेश्वर पाटिल, मिनल आंबेकर, कासम गवली, जिप की पूर्व अध्यक्षा नंदा कायंदे, अनिकेत मापारी, मनोज कायंदे, गजानन खरात व जयश्री सपकाल के नाम इच्छूकों की सूची में शामिल बताये गये है.

– गडचिरोली-चिमुर
इस निर्वाचन क्षेत्र से इच्छूक रहने वाले लोगों में पूर्व विधायक डॉ. नामदेव उसेंडी व आनंदराव गेडाम, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव डॉ. नामदेव खिरसान, प्रदेश सचिव डॉ. नितिन कोडवते, पूर्व जिप सदस्य नंदू नरोटे, युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ. प्रणित जांभुले, नारायण जांभुले व हरिदास बारेकर का समावेश है.

– यवतमाल-वाशिम
इस निर्वाचन क्षेत्र से कुल 8 कांग्रेस नेताओं ने चुनाव लडने की इच्छा जतायी है. जिनमें प्रमुख तौर पर पूर्व मंत्री शिवाजीराव मोघे व माणिकराव ठाकरे, महिला कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष संगीता सव्वालाखे, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव देवानंद पवार, वाशिम जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण देशमुख, जिला बैंक के अध्यक्ष मनीष पाटिल, जीवन पाटिल, कांग्रेस की जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मानकर के नामों का समावेश है.

– चंद्रपुर-वणी
चंद्रपुर-वणी व आरर्णी का समावेश रहने वाले इस निर्वाच क्षेत्र से विधायक प्रतिभा धानोरकर, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विनायक बांगडे, प्रकाश देवतले व डॉ. हेमंत खापने, बल्लारपुर के पूर्व नगराध्यक्ष दिलीप माकोडे, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष शंतनू धोटे, चंद्रपुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति के पूर्व सभापति दिनेश चोखारे व शिवा राव ने आवेदन किया है.

– अकोला
अकोला से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशोक अमानकर, डॉ. अभय पाटिल, किसान नेता प्रशांत गावंडे, पूर्व महापौर मदन भरगड, डॉ. पुरुषोत्तम दातकर तथा डॉ. सुभाष कोरपे ने उम्मीदवारी मिलने हेतु इच्छा जतायी है.

– वर्धा
वर्धा संसदीय क्षेत्र से पूर्व मंत्री सुनील केदार, चातुलता टोकस, पूर्व विधायक अमर काले, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व इस समय कांग्रेस में रहने वाले गिरीष गोडे तथा ‘एकच मिशन, शेतकरी आरक्षण’ अभियान के शैलेश अग्रवाल के नामों का समावेश बताया गया है.

– अमरावती
इस संसदीय सीट हेतु दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे, कांग्रेस की दिव्यांग सेल के किशोर बोरकर, युवक कांग्रेस के सागर कलाने व प्रवीण मनोहर ने चुनाव लडने के इच्छूक के तौर पर अपने आवेदन पेश किये है.

Related Articles

Back to top button