राज्य की 8 जिला सहकारी बैंकों में जमा है चलन से बाहर हुए 101 करोड रुपए
अमरावती में 11 लाख व नागपुर में 5 करोड की आऊट डेटेड करंसी जमा, आरबीआय ने किया लेने से इंकार

अमरावती /दि.1– नोट बंदी हुए करीब 9 साल का समय बित चुका है. लेकिन इसके बावजूद महाराष्ट्र के 8 जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों में चलन से बाहर हो चुके करीब 101.2 करोड रुपए मूल्य के आऊट डेटेड करंसी नोट जमा है. साथ ही अब भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआय ने भी इन पुराने करंसी नोटों को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है. ऐसे में इस पुरानी नकद रकम को सुरक्षित रखने हेतु संबंधित बैंकों को काफी दिक्कते पेश आ रही है और इन करंसी नोटों पर हर तीन माह के अंतराल में दीमकरोधी रसायन छिडककर उन्हें अलग-अलग कमरों में सुरक्षित रखा जा रहा है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राज्य की कोल्हापुर डीसीसी बैंक में सर्वाधिक 25.30 करोड रुपए के पुराने करंसी नोट रखे हुए है. वहीं पुणे डीसीसी बैंक 22.2 करोड, नागपुर डीसीबी में 5 करोड, वर्धा डीसीसी में 78 लाख, अमरावती डीसीसी में 11 लाख, नाशिक डीसीसी में 21.3 करोड, सांगली डीसीसी में 14.7 करोड व अहमदनगर डीसीसी में 11.7 करोड रुपए मूल्य के पुराने करंसी नोट जमा है. संबंधित बैंकों द्वारा पुराने करंसी नोटों को बदलकर देने हेतु रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से लगातार संपर्क करते हुए प्रयास किया जा रहा है. परंतु अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन करंसी नोटों को स्वीकार करने से मना कर दिया है. ऐसे में संबंधित बैंकों के लिए इन पुराने करंसी नोटों को संभालकर रखने काफी मुश्कील होता जा रहा है.