चुनाव के लिए 101 सरकारी वाहन जमा
पदाधिकारियों के 11 वाहन भी चुनाव कार्य में लगाए गए

अमरावती/दि.28– विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो गई है. इस कारण जिले के सभी पदाधिकारियों के सरकारी वाहन जमा करना शुरु हो गया है. अब तक 101 वाहन जमा किए गए है. इन वाहनों को चुनाव के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें 11 वाहन पदाधिकारियों के है. यह सभी वाहन चुनाव काम के लिए वितरीत किए गए है. धामणगांव रेलवे में 10, बडनेरा 10, अमरावती 7, तिवसा 11, दर्यापुर 10, मेलघाट 1, अचलपुर 13, मोर्शी 11 ऐसे कुल 73 वाहन जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में काम करनेवाले कर्मचारियों के लिए भेजे गए है. साथ ही नोडल अधिकारी स्वीप कक्ष 1, नोडल अधिकारी खर्च नियंत्रण 1, नोडल अधिकारी 1, नोडल अधिकारी वाहन व्यवस्था 1, लायझेरिंग अधिकारी 4 तथा पदाधिकारियों के 11 वाहन भी वितरीत किए गए है. एक वाहन पर वाहन चालक नहीं है. शेष 8 वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ऐसी जानकारी चुनाव विभाग की तरफ से दी गई है.