अमरावती

चोरी हुए 1.55 लाख कीमत के 101 मोबाइल लौटाएं

मूल मालिकों ने ग्रामीण सायबर पुलिस की टीम काम माना आभार

अमरावती/ दि.22– चालू व पिछले वर्ष जिले के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्र से चुराए गए मोबाइल की 160 शिकायतें ग्रामीण सायबर सेल पुलिस को प्राप्त हुई. इसमें से पुलिस ने कडी मेहनत के बाद 1 लाख 55 हजार रुपए कीमत के 101 चोरी गए मोबाइल मूल मालिकों को पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के हस्ते वितरित किये गए. इसपर मूल मालिकों ने पुलिस विभाग के सायबर सेल टीम का आभार माना.
यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में सायबर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी पुलिस निरीक्षक बी.डी.पावरा, सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर वर्गे के अधिनस्थ काँस्टेबल अजित राठोड, सागर धापड, रितेश गोसावी, सरिता चौधरी, संदीप जुगनाके, रितेश वानखडे, गौरव गनधडे, अमोल दलवी, रोशन लकडे, गुणवंत शिरसाट, चेतन गुल्हाने, सागर भटकर, सुनील धुर्वे, निलेश नेवारे, मनिष रंभाड की टीम ने की. किसी का मोबाइल अगर गुम हो जाता है तो तत्काल पुलिस से संपर्क साधे, ऐसा आह्वान अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे ने किया.

Back to top button