अमरावतीमहाराष्ट्र

अंबादासपंत वैद्य की स्मृति में 101 का रक्तदान

श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के शिविर में युवाशक्ति

अमरावती/दि.9– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के आद्य संस्थापक स्व. अंबादासपंत वैद्य के 9 सितंबर स्मृति दिवस के अवसर पर मंडल के डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन कॉलेज की ओर से सोमवार सुबह 10 बजे मंडल के अनंत क्रीड़ा हॉल में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और 101 बैग रक्तदान कर स्व. अंबादासपंत वैद्य जी को अभिवादन किया.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे की अध्यक्षता में अमरावती शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे मुख्य उद्घाटक रूप में उपस्थित थे. प्रमुख उपस्थिति में मंडल की सचिव प्रो. डॉ. माधुरीताई चेंडके, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट, रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतड़ा, रक्तदान समिति के उपाध्यक्ष अजय दातेराव, डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज, अस्पताल के डॉ. अक्षय जोशी, प्रो. दीपाताई कान्हेगांवकर, प्रो. राजेश पांडे एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई. साथ ही स्व. अंबादासपंत वैद्य (दादाजी) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में डीसीपी श्री गणेश शिंदे के हाथों से मंडल परिसर में वृक्षारोपण किया गया. संयोजक डॉ. मधुकर बुरनासे के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया. इसमें डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज के ब्लड बैंक के माध्यम से रक्त संग्रहण किया गया. उक्त रक्तदान शिविर में पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, मंडल के उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, कार्यकारी अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, उपाध्यक्ष डॉ. विकास कोलेश्वर, सचिव प्रो. रवीन्द्र खांडेकर, मंडल के ज्येष्ठ कार्यकर्ता प्रो. वसंतराव हरणे, वामनराव तायडे, हिम्मतराव घोम, रमेशराव दुबे, प्रदिपराव पिंपळकर आदि ने रक्तदान शिविर का दौरा किया और रक्तदाताओं और सहयोगी अधिकारियों का उत्साह बढ़ाया.
डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, डॉ. संजय तिरथकर, डॉ. विजय पांडे, डॉ. जयंत इंगोले, डॉ. देवानंद सावरकर, डॉ. दीनानाथ नवाथे, डॉ. डब्ल्यू कॅनेडी, डॉ. उदय मांजरे, डॉ. सुनील लाबडे, डॉ. संजय येडे, डॉ. शितल काले, डॉ. शिला ठाकरे, डॉ. अनिता गुप्ता, डॉ. किरण गायकवाड, डॉ. शालीनी देवडे, प्रा. जया देशमुख, प्रा. श्रद्धा द्विवेदी, प्रा. संजय गोहड, रासेयो प्रमुख प्रा. वैभव बनकर, प्रा. सुनील पिंपले, प्रा. प्रसाद तोटे, प्रा. विठ्ठल टोले, डॉ. नीलेश जोशी, प्रा. संजय इंगळे, डॉ. संजय मडावी, डॉ. अजय चेंडके, रामकृष्ण डीएड महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ठाकरे, आश्रम शाला संचालक राजेश महात्मे, डॉ. महेंद्र लोणकर, प्रा. राहुल भालेराव, डॉ. ललीत शर्मा, प्रा. सुनील जोशी, प्रा. अमृता साई, अभियांत्रिकी महाविद्यालयाचे प्रा. नचिकेत राठोड, प्रा. शुभम ठाकरे सहित गैर शिक्षक कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का परिचय प्रो. राजेश पांडे द्वारा किया गया. संचालन प्रा. आशीष हाटेकर तथा आभार कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मधुकर बुरनासे ने व्यक्त किया.

 

 

Related Articles

Back to top button