अमरावतीमुख्य समाचार

जिला परिषद के 1017 गुरुजी जाएंगे नई शालाओं में

सोमवार को होंगे कार्यमुक्त, मंगलवार को नया पद संभालेंगे

अमरावती/दि.20 – दो वर्ष चले कोविड काल के बाद इस वर्ष पहली बार जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया पूर्ण हुई. जिसके तहत अमरावती जिले में संवर्ग 1 से 6 में शामिल 1017 शिक्षकों के तबादले हुए है. जिनकी कार्यमुक्ति का आदेश आगामी सोमवार 22 मई को जारी किया जाएगा. साथ ही सोमवार को कार्यमुक्त होने के बाद संबंधित शिक्षकों को अगले ही दिन यानि मंगलवार को अपनी नई नियुक्ति वाली शालाओं में अपना पदभार स्विकारना होगा. जिसके चलते नये शैक्षणिक सत्र से शिक्षकों को नई नियुक्ति वाले स्थान पर कार्यरत होते हुए अपना काम शुरु करना पडेगा
बता दें कि, इससे पहले कोविड के चलते प्राथमिक शिक्षकों के तबादले अधर में लटके हुए थे. जिसके बाद ऑनलाइन तबादले हेतु सॉफ्टवेअर तैयार करने के लिए एक वर्ष का समय लग गया. पश्चात कई तरह की दिक्कतों को पार करते हुए अंतत: अभी कुछ दिन पहले शिक्षकों के ऑनलाइन तबाइले किए गए. इसके तहत तबादला किए गए शिक्षकों को उनकी नई नियुक्ति वाले स्थान की जानकारी पहले ही मिल चुकी है. वहीं अब उन्हें सोमवार को तबादले के संदर्भ में अधिकृत आदेश दिए जाएंगे. जिसके बाद उन्हें मंगलवार से अपनी नई नियुक्ति वाले स्थान पर अपने काम का जिम्मा संभालना पडेगा.

Related Articles

Back to top button