अमरावतीमुख्य समाचार

अवैध तरीके से हथियार रखने की 102 कार्रवाई

पिछले वर्ष की तुलना में 39 मामले ज्यादा

* 128 तडीपार पकने में पुलिस को मिली सफलता
* चोरी करने के उद्देश्य से घुम रहे 110 आरोपी पुलिस के हत्थे चढे
अमरावती/ दि.8 – पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के नेतृत्व में पुलिस आयुक्तालय के दसों पुलिस थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष 2021 में बडे पैमाने पर अवैध तरीके से हथियार रखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. पिछले वर्ष की तुलना में 39 केसेस अधिक बनाए गए. तडीपार आरोपियों ने आदेश का उल्लंघन कर शहर में प्रवेश किया, ऐसे लोगों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है. इतना ही नहीं तो चोरी करने के उद्देश्य से घुम रहे आरोपियों को अभियान के तहत गिरफ्तार करने में भारी सफलता हासिल की है. पिछले वर्ष की तुलना में पुलिस ने अभियान छेडकर 2021 में अब तक का रिकॉर्ड तोडा है.
अवैध तरीके से हथियार लेकर घुमने वाले लोगों के खिलाफ वर्ष 2020 में अभियान छेडकर 63 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जबकि 2021 में 102 लोगों पर कार्रवाई की गई. जोकि 2020 की तुलना में 39 कार्रवाई अधिक हैं. 2020 में जीवनावश्यक कानून के तहत 4 कार्रवाई की गई थी. 2021 में 11 कार्रवाई हुई हैं. धारा 135 के तहत 35 कार्रवाई की गई थी. जबकि 2021 में 79 कार्रवाई की है. जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 44 कार्रवाई ज्यादा है. आरोपियों को बार बार चेतावनी देने के बाद भी सुधार नहीं आने पर उन्हें शहर व जिले से तडीपार किया जाता है. फिर भी कानून तोडकर बगैर किसी अनुमति के अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के उद्देश्य से शहर में प्रवेश करते है. ऐसे तडीपार लोगों के खिलाफ वर्ष 2020 में 81 कार्रवाई की गई, जबकि 2021 में 128 तडीपार आरोपियों को पकडा गया. पिछले वर्ष की तुलना में यह 47 कार्रवाई ज्यादा है. इसी तरह रात के वक्त अपना मुंह ढककर अपना अस्तित्व छिपाते हुए चोरी करने के उद्देश्य से घुमने वालों पर भी पुलिस ने निशाना साधा है. 2020 में ऐसे 106 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. जबकि 2021 में 110 आरोपी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.

Related Articles

Back to top button