आश्वासन के बाद 102 एम्बुलेंस चालकों ने ली हडताल वापस
बेमुदत काम बंद आंदोलन व उपोषण का किया था ऐलान
अमरावती/दि.30– पिछले 6 महिने से मानधन न मिलने के कारण सोमवार को 102 रुग्णवाहिका वाहन चालक संगठन की ओर से बेमुदत काम बंद आंदोलन करने व आमरण उपोषण का ऐलान किया था. किंतु आज सोमवार को हडताल पंडाल में जिला परिषद के अधिकारियों ने एम्बुलेंस चालको को वेतन जल्द मिलने का आश्वासन देने के बाद एम्बुलेंस चालकों ने अपनी हडताल वापस लेने की जानकारी संगठन की ओर से दी गयी.
सोमवार को 102 रुग्णवाहिका वाहन चालक संगठन की ओर से बेमुदत काम बंद आंदोलन करने व आमरण उपोषण का ऐलान किया था. संगठन की ओर से कहा गया कि जिला परिषद अमरावती अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में 102 एम्बुलेंस कंत्राटी वाहन चालक के रुप में प्रबुध्द सेवा सहकारी संस्था अमरावती में 1 जनवरी 2023 से 22 जून 2023 तक काम कर रहे थे. इस कालावधि में बहुत से वाहन चालकों को अभी तक मानधन बाकि है. कई बार जिप अधिकारियों के साथ बैठक लेने के बावजुद भी मानधन नहीं मिल पाया है. जिसके कारण 102 एम्बुलेंस चालकों को परिवार चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. वाहन चालकों को 29 अक्टुबर तक मानधन न मिलने पर 30 अक्टुबर से काम बंद आंदोलन व आमरण उपोषण का ऐलान संगठन की ओर से किया गया था. किंतु आज आंदोलन के पहले ही दिन जिला परिषद अधिकारियों ने संगठन के पदाधिकारियों को जल्द मानधन देने के आश्वासन के बाद संगठन की ओर से आंदोलन वापस ले काम पर लौटने की जानकारी 102 रुग्णवाहिका वाहन चालक संगठन की ओर से दी गयी. इस समय अध्यक्ष प्रदीप पवार, उपाध्यक्ष अनवर खान, सचिव पंकज हाडोले, कोषाध्यक्ष समीर खान, संतोष खोहरे, आशिष मोहोड, राजु झाकर्डे, रुपेश कावलकर, गजानन शेलके, भाष्कर मोहोड, रामदास ठोसरे, गोपाल हिरुलकर, पंकज हाडोले, अक्षय कालपांडे, मधुकर भुयार, संजय शेटे,निखिल माहुलकर, सतिश मेश्राम, दिनेश बंदे सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजुद थे.