अमरावती/ दि. 19- दो या उससे अधिक अपराध करने वाले आरोपियों की ग्रामीण पुलिस व्दारा सूची तैयार की गई है. उस सूची के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. इस सूची में 1020 आरोपियों का नाम शामिल किया गया है. इन आरोपियों पर ग्रामीण पुलिस की कडी नजर रहेगी.
ग्रामीण पुलिस विभाग के 31 पुलिस थानों में नामजद आरोपियों की सूची बनाई गई है. इस सूची में ऐसे आरोपियों को शामिल किया गया है. जिनके खिलाफ दो या उससे अधिक अपराध दर्ज है. सूची के तीन कैटेगिरी में रखा गया है. पहली ए कैटेगिरी की सूची में संगीन अपराध करने वाले आरोपियों का समावेश है. बी कैटेेगिरी के सूची में ऐसे आरोपी शामिल है, जिनके खिलाफ दर्ज मामले अति गंभीर नहीं है और सी कैटेगिरी में ऐसे आरोपियों का नाम शामिल किया गया है. जिनके खिलाफ छोटे मगर दो से अधिक अपराध दर्ज है. इसमें धारा 107 सहित अन्य मामले शामिल किये गए है.