102810 लोगों ने तोडे नियम, 60 लाख दंड वसूल
डीसीपी सागर पाटिल ने दिया 10 माह का ब्यौरा

* 94 दारू पीकर चला रहे थे वाहन
* 295 बगैर लाइसेंस मिले,3077 कर रहे थे वाहन चलाते फोन पर बात
अमरावती– यातायात विभाग ने बुधवार को गत 10 माह का शहर का नियम उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों का कच्चा चिठ्ठा सबके सामने रख दिया. नियम तोडकर लोग अपनी तथा दूसरों की जान जोखिम में डालने की बात डीसीपी सागर पाटिल ने कहीं. इस समय प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त मनीष ठाकरे व अन्य उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि 102810 वाहन चालकों के विरूध्द दंडात्मक कार्रवाई की गई है. 8266 प्रकरणों में चालकों से 60 लाख रूपए दंड वसूला गया है.