अमरावतीमुख्य समाचार

102810 लोगों ने तोडे नियम, 60 लाख दंड वसूल

डीसीपी सागर पाटिल ने दिया 10 माह का ब्यौरा

* 94 दारू पीकर चला रहे थे वाहन
* 295 बगैर लाइसेंस मिले,3077 कर रहे थे वाहन चलाते फोन पर बात
अमरावती/ दि. 8- यातायात विभाग ने बुधवार को गत 10 माह का शहर का नियम उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों का कच्चा चिठ्ठा सबके सामने रख दिया. नियम तोडकर लोग अपनी तथा दूसरों की जान जोखिम में डालने की बात डीसीपी सागर पाटिल ने कहीं. इस समय प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त मनीष ठाकरे व अन्य उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि 102810 वाहन चालकों के विरूध्द दंडात्मक कार्रवाई की गई है. 8266 प्रकरणों में चालकों से 60 लाख रूपए दंड वसूला गया है.
* पिछले वर्ष 72 की मृत्यु
डीसीपी पाटिल ने बताया कि पिछले वर्ष जनवरी से सितंबर दौरान 72 लोगों की जान सडक दुर्घटना में चली गई. इस वर्ष इसी अवधि में 58 हादसे हुए. जिसमें 63 लोगों की मृत्यु हुई है. हादसों में 8.5 प्रतिशत कमी आयी है. 2022 में 101 हादसे हुए थे. उन्होंने बताया कि हादसे रोकने और मृत्यु का प्रमाण कम करने शहर में एक ब्लैक स्पॉट और 21 दुर्घटना प्रवण स्थल देखे गये है. वहां उपाय योजना करने जिला रक्षा सुरक्षा समिति को कहा गया है. यातायात विभाग का काम हर हाल मेंं दुर्घटनाएं रोकना हैं. लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध उन्होंने किया.

* दुर्घटना के लिए जिम्मेदार केसेस
तेज रफ्तार वाहन चलाना 9342, दारू पीकर वाहन चलाना 94, कर्कश हॉर्न का उपयोग 53, बिना लाइसेंस 295, ट्रिपल सीट 11923, सिग्नल जंप 2232, मोबाइल पर बात 3077, रांग साइड 36, सीट बेल्ट न लगाना 3087 आदि अनेक के साथ नो एन्ट्री में वाहन डालने के 3695 केेसेस पकडे गये.

 

Related Articles

Back to top button