103 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपनी सेवाएं दी
धन्वंतरी नगर, फर्शी स्टॉप, दस्तुर नगर मित्रमंडल का आयोजन

अमरावती/ दि. 1-देश की सीमा पर तैनात जवान अपनी जान की परवाह किए बिना देशवासियों की रक्षा करते हैं. उसी प्रकार हमें भी अपने देशवासियों की सेवा कर उनके लिए कुछ करना चाहिए. इस जज्बे के साथ धन्वंतरी नगर, फरशी स्टॉप, दस्तुर नगर मित्रमंडल द्बारा भव्य रक्तदान का शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 103 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपनी सेवाएं दी.
स्थानीय छत्री तालाब मार्ग पर स्थित होटल कशिश पंजाबी तडका में रविवार को गणतं दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. देश की सेवा कर रहे जवान अपने खून का कतरा- कतरा बहाकर देश की रक्षा करते है. हम उनका बलिदान केवल चंद दिन याद रखते है. उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित कर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं. लेकिन उनका यह सेवा काल साल के 365 दिन याद रहना चाहिए. इस उद्देश्य से यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है. इस शिविर में 103 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर देश के जवानों को अनोखे तरीके से श्रध्दांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर शशि मंढार, संतोष अरोरा, नानक नदाणी, बबन कापडी, सुरेंद्र पोपली, गिरीश अरोरा, प्रवीण निमगांवकर, जस्सी नंदा, गुरूप्रीत नंदा के साथ बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.