अमरावतीमहाराष्ट्र

रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्त संकलित

अमरावती/दि.27-शुभ मंगल हॉल में लेबेन लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, एयू स्मॉल बैंक फाइनेंस लिमिटेड अकोला, खंडेलवाल सिल्वर, अकोला ब्लड बैंक, काकीबा लाइफस्टाइल, आदर्श मैट्रिक्स सैलून, एवं कियॉस्क कैफे अकोला के सहयोग से जेसीआई अकोला यंगिस्तान द्वारा मेगा रक्तदान शिविर शुक्रवार 26 को आयोजित किया गया. इस एक दिवसीय शिविर में 5 महिलाओं सहित 103 नागरिकों ने रक्तदान किया. युवा महिलाओं को रक्तदान करने के लिए स्वेच्छा से देखना बहुत प्रेरणादायक था. सीए अर्पित खटोड, अधि.अक्षय धाबलिया,प्रतीक खेतान, मिहिर धाबलिया, वीरम बिलाखिया, अधि. सौरभ सारडा,आशुतोष वर्मा, जसमीत सिंह ओबेरॉय, नयन काबरा, आयुष गुप्ता, डॉ. गौरव मंत्री, डॉ. उत्कर्ष शर्मा, सीए प्रणय बाफना, डॉ. प्रशांत मालवीया, ऋषि ठाकुर, डॉ. स्वप्निल राठी और कपिल जाजू ने भी शिविर की सफलता के लिए अथक प्रयास किया.

लेबेन लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक हरेशभाई शाह, मनन हरेशभाई शाह और उनकी टीम, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के रितेश बिजवार और उनके सहयोगियों, अकोला ब्लड बैंक के डॉ. के. के. अग्रवाल और उनकी टीम, और 4डी कोचिंग क्लासेस के युवाओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया. इस शिविर में गरिमा खटोड, शिखा गोयल, विशाखा धाबलिया, चंद्रावली धाबलिया, मानसी सराफ, श्रुति भाला ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. जेसीआई अकोला यंगिस्तान के अध्यक्ष सीए प्रतीक बाहेती और सचिव सीए गोविंद भाला ने शिविर में सहयोग के लिए सभी जेसी सदस्यों और रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया. तथा सचिव ने सभी संबद्ध संस्थानों को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

Related Articles

Back to top button