अमरावती

समाज कल्याण विभाग में मनाई अण्णाभाऊ साठे की 103वीं जयंती

अमरावती/ दि 02 अगस्त डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक न्याय भवन में में सांस्कृतिक सभागृह में साहित्य रत्न लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे की 103वीं जयंती उत्साह के साथ मनाई गई. जयंती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रादेशिक उपायुक्त समाज कल्याण विभाग अमरावती सुनील वारे,उपायुक्त जिला जाति प्रमाणपत्र जांच समिती अमरावती जया राऊत, वरिष्ठ समाज सेवक उत्तमरावजी भैसने, प्रादेशिक व्यवस्थापक, वसंतराव नाईक विकास महामंडल के. टी. वाणी, सहायक आयुक्त, समाज कल्याण मंडल माया केदार, व जिला व्यवस्थापक साहित्यरत्न लोकशाहीर आण्णाभाऊ साठे विकास महामंडल अमरावती जगदीश गाभणे, आदी मान्यवर उपस्थित थे.
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी मान्यवरों के हस्ते साहित्यरत्न लोकशाहीर आण्णाभाऊ साठे, छत्रपती राजश्री शाहू महाराज, महात्मा ज्योतिबा फुले व भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतीमा का पुजन व माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलन किया गया.जगदीश गाभणे ने साहित्यरत्न लोकशाहीर आण्णाभाऊ साठे विकास महामंडल की ओर से विविध कल्याणकारी योजना की जानकारी अपने प्रास्ताविक भाषण में उपस्थितों को दी. इस समय कर्ज योजना अंतर्गत ब्युटी पार्लर, बकरी पालन व किराणा दुकान के लिए अनुदान योजना अंतर्गत झाडू टोपले विक्री व बकरी पालन के लिए धनादेश नवउद्योजकों को वितरण किया गया. कक्षा 10वीं व 12वीं के गुणवंत विद्यार्थी का सत्कार कर धनादेश का वितरण इस समय किया गया. समाज सेवक उत्तमरावजी भैसने ने लोकसाहित्य रत्न अण्णाभाऊ साठे के जीवन पर प्रकाश डाला,
समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली विविध कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का अवाहन लाभार्थियों से प्रादेशिक उपायुक्त समाज कल्याण विभाग अमरावती सुनील वारे ने किया.
कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी मंगला देशमुख ने किया व कार्यालय अधीक्षक शालिनी प्रभे ने आभार माना. कार्यक्रम में प्रादेशिक उपायुक्त समाज कल्याण कार्यालय, सहाय्यक आयुक्त समाज कल्याण कार्यालय, जाती प्रमाणपत्र जांच-पड़ताल समिती कार्यालय, प्रादेशिक उपसंचालक , इतर मागास व बहुजन कल्याण विभाग अमरावती, साहित्यरत्न लोकशाहीर आण्णाभाऊ साठे विकास महामंडल ,महात्मा फुले विकास महामंडल, संत रविदास चर्मकार समाज विकास महामंडल, इतर मागास वर्ग व दिव्यांग कल्याण विकास महामंडल, वसंतराव नाईक विकास महामंडल के सभी अधिकारी कर्मचारी विविध योजनां के लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button