अमरावती

विदर्भ के 104 सिंचाई प्रकल्प रह गये सूखे के सूखे

बजटीय प्रावधानों से विदर्भवादी है निराश

  • बजट को विदर्भ के लिए बताया ‘झुनझुना’

अमरावती/दि.12 – राज्य सरकार द्वारा पेश किये गये बजट से विदर्भवादी काफी हद तक निराश है और उनका मानना है कि, इस बजट में राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री अजीत पवार ने विदर्भ के हाथ में झुनझुना थमा दिया है. बजट को लेकर राज्यपाल की ओर से कोई दिशा-निर्देश नहीं रहने के चलते राज्य सरकार ने विदर्भ के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किया है. विदर्भ में सबसे बडी समस्या सिंचाई की है. किंतु यहां पर निर्माणाधीन रहनेवाले 104 सिंचाई प्रकल्पों के लिए बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया है.
यदि विदर्भ के लिहाज से गत रोज सरकार द्वारा पेश किये गये बजट को देखा जाये, तो सबसे दिलासादायक बात यह रही कि, स्व. बालासाहब ठाकरे समृध्दी महामार्ग का विस्तार अब भंडारा व गोंदिया तथा गडचिरोली जिले तक किया जायेगा. साथ ही गोसीखुर्द राष्ट्रीय सिंचाई प्रकल्प हेतु वर्ष 2022-23 में 853.75 करोड रूपयों का प्रावधान किया गया है. साथ ही गोसीखुर्द पर आधारित जल पर्यटन प्रकल्प भी प्रस्तावित किया गया है. इसके अलावा विदर्भ क्षेत्र के अन्य सिंचाई प्रकल्पों को लेकर इस बजट में कोई स्पष्ट उल्लेख या प्रावधान नहीं किया गया है. जिसके चलते विदर्भ विकास मंडल के विशेषज्ञ सदस्यों सहित विदर्भवादियों ने इस बजट को विदर्भ क्षेत्र के लिहाज से निराशाजनक बताया है.

बजट में विदर्भ को क्या मिला

नागपुर-मुंबई समृध्दी महामार्ग का भंडारा-गोंदिया तथा गडचिरोली तक विस्तार.
– गोसीखुर्द प्रकल्प हेतु 853 करोड 45 लाख रूपये.
– सोयाबीन व कपास की फसलों हेतु विशेष कृति योजना, तीन वर्ष में 1 हजार करोड रूपये मिलेंगे.
– अमरावती व भंडारा में 50-50 बेड का ट्रॉमा केयर यूनिट, यवतमाल, बुलडाणा, वर्धा व भंडारा में महिलाओं हेतु 100-100 बेड के अस्पताल.
– नागपुर में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर वैद्यकीय शिक्षा व संशोधन संस्था यह पदव्युत्तर संस्था स्थापित होगी.
– प्रत्येक जिले में महिला व बाल भवन बनाया जायेगा.
– अमरावती के बेलोरा विमानतल का होगा विस्तार, गडचिरोली में भी विमानतल बनेगा.
– कचराला (चंद्रपुर) व यवतमाल में सौर उर्जा प्रकल्प बनेंगे.
– नागपुर में स्वाधिनता संग्राम से संबंधित स्थानों पर हैरिटेज वॉक बनाया जायेगा.
– गोरेवाडा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान में अफ्रिकन सफारी शुरू की जायेगी.

Back to top button