अमरावती

जिला परिषद में केंद्र प्रमुखों के 104 पद रिक्त

मेलघाट के सर्वाधिक 24 पदों का समावेश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – गुट शिक्षा अधिकारी व मुख्याध्यापकों में समन्वय स्थापित करने वाले जिला परिषद में 104 केंद्र प्रमुखों के पद रिक्त है. शिक्षण राज्यमंत्री बच्चू कडू के भी जिले की यही स्थिति है. जिसमें मेलघाट के सर्वाधिक 24 पदों का समावेश है. अब जिले में शिक्षा, व्यवस्था किस प्रकार से लोकाभिमुख होगी ऐसा प्रश्न उपस्थित किया जा रहा है.
राज्यभर में जिला परिषद शालाओं की अत्यंत दयनीय अवस्था है. मानव संसाधन सहित विविध प्रकार का ग्रहण जिला परिषद अंतर्गत शालाओं को लग चुका है. इन शालाओं का दर्जा उंचा उठाने के लिए प्रयास किए जा रहे है. किंतु सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही है. जिला परिषद अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शिक्षण विभाग की जिले में केंद्र प्रमुखों के 104 पद रिक्त है. जिसमें अंजनगांव सुर्जी तहसील के कोकर्डा, विहीगांव, गांवड गांव, कापूसतलनी, चौसाला, कस्बेगव्हाण.
उसी प्रकार अचलपुर तहसील के मल्हारा, धामणगांव गढी, रासेगांव, बोपापुर, भूगांव, परसापुर, पथ्रोट, असदपुर, अमरावती तहसील के मलकापुर, नांदूरा, माहुली जहांगीर, ब्राम्हणवाडा, अंजनगांव बारी, कामुंजा, भातकुली तहसील के आष्टी, भातकुली, खोलापुर, आसरा, वाठोडा शु., चांदूर बाजार तहसील के आसेगांव पूर्णा, नानोरी, हिरुलपूर्णा, जवला शाहपुर, शिरजगांव बंड, शिरजगांव कस्बा, ब्राम्हणवाडा थडी, तोंडगांव, कुर्‍हा.
चांदूर रेल्वे तहसील के घुईखेड, राजूरा, मांजरखेडा कस्बा, धरोडी, शिरजगांव कोरडे, दर्यापुर तहसील के दर्यापुर, सामदा, थिलोरी, रामतिर्थ, येवदा, इटकी, वरुड बुजुर्ग , शिंगणपुर, चंडीकापुर, सावंगा बु., धामणगांव रेल्वे तहसील के जूना धामणगांव, अंजनसिंगी, मंगरुल दस्तगिर, चिंचोली, तलेगांव दशासर, मोर्शी तहसील के दापोरी, नेरपिंगलाई, यशवंत नगर, रिद्धपुर, पोरगव्हाण, शिरखेड, पिंपलखुटा बडा, नांदगांव खंडेश्वर तहसील के सुलतानपुर, लोहगांव, जनुना, धानोरा फशी, सालोड.
तिवसा तहसील के वर्‍हा, तिवसा, सातरगांव, मार्डा, कुर्‍हा तथा वरुड तहसील के एकदरा, जरुड, सुरली, बेनोडा, लोणी, राजुरा बाजार, गाडेगांव, पुसला, धारणी तहसील के बैरागड, बिजूधावडी, धूलघाट रोड, मोगरदा, चेंडो, टिटंबा, दहेंद्रा, रंगूबेली, धारणी, धरण महू, चाकर्दा, सुसर्दा, शिरपुर, चिखलदरा तहसील के मोथा, सलोना, गुल्लरघाट, चिखली, काटकुंभ, आवागढ, बोराला, सेमाडोह, बारुगव्हाण, चिरुणी, केलपानी के केंद्रों का समावेश है. यहां केंद्र प्रमुखों के पद रिक्त है.

  • शासन को जानकारी दी गई

सरल सेवा, मर्यादीत विभगाीय परीक्षा व पदोन्नति के अनुसार रिक्त पद भरे जाते है. जिले में 104 केंद्र प्रमुखों के पर रिक्त है. इस संदर्भ में शासन को जानकारी दी गई है.
– ई. झेड. खान,
शिक्षण अधिकारी (प्राथमिक) जि.प. अम.

तहसील निहाय रिक्त पद
अमरावती – 6
अंजनगां सुर्जी – 7
अचलपुर – 9
भातकुली – 5
चांदूर बाजार – 9
चांदूर रेल्वे – 5
दर्यापुर – 10
धामणगांव रेल्वे – 6
मोर्शी -7
नांदगांव खंडेश्वर -5
तिवसा – 5
वरुड – 7
धारणी -13
चिखलरदा – 11

Related Articles

Back to top button