अडसड के प्रयासों से 104 गांव डार्क झोन मुक्त
किसानों को सिंचाई के लिए कुंओं का लाभ

धामणगांव रेलवे/ दि. 30– विधानसभा क्षेत्र की तीनों तहसीलों को डार्क झोन घोषित किया गया था. ऐसे में विधायक प्रताप अडसड के प्रयासों से 104 गांवों को डार्क झोन से मुक्त किया गया है. जिससे किसानों को सिंचाई के लिए कुओं का लाभ मिलेगा. प्रताप अडसड अपने अनुभव और वोटर्स को दिए गये शब्द का पालन करने में माहिर है. इसी कडी में उन्होंने वचनपूर्ति कर दिखाई हैंं.
2004 से ही तीनों तहसीलों धामणगांव, चांदुर रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर के कई गांव भूजल का स्तर गिर जाने से डार्क झोन हो गये थे. फलस्वरूप कुआं खोदने की अनुमति न थी. ऐसे में किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलता था. किसानों को शासकीय योजनाओं बिरसा मुंडा कृषि क्रांति, आंबेडकर स्वावलंबन योजना, मनरेगा धडक सिंचाई के घोषित अनुदान मिल रहे थे. कुआं फिर भी नहीं खोद पा रहे थे. ऐसे में किसानों की डिमांड पर विधायक अडसड ने वादा किया था. दूसरी बार विधायक बनते ही अडसड ने केन्द्रीय भूजल बोर्ड से संपर्क किया. फालोअप लिया. नया सर्वेक्षण के लिए चर्चा की. फलस्वरूप 154 गांवों में से 104 गांव मानो शाप मुक्त हो गये हैं.
* किसानों को राहत
विधायक अडसड ने कहा कि 20 वर्षो से उपरोक्त गांवों के किसान ुेेकुआं या बोर नहीं करवा सकते थे. सिंचाई से वंचित थे. चुनाव में वादा किया था. इसके लिए प्रयत्न किए. 104 गांव डार्क झोन से बाहर आ गये हैं. हजारों किसानों को राहत हुई है. शेष गांवों के लिए भी प्रयास होेंगे.