अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में फायलेरिया के 1042 रूग्ण

प्रदेश में संख्या 28 हजार

* 10 जिलों में 45 लाख लोगों को बाटेंगे दवाई
अमरावती/ दि. 17- प्रदेश में हाथीपांव अर्थात फायलेरिया की बीमारी खत्म नहीं हुई है. नागपुर सहित 7 जिलों में हजारों मरीज पाये गये है. सबसे ज्यादा 10049 रूग्ण चंद्रपुर जिले में पाए गये है. अमरावती में 1042, नागपुर में 3846, भंडारा में 2770, वर्धा में 1943, यवतमाल 593, नांदेड में 2100, गडचिरोली में 3510 मरीज पाए गये हैं. राज्य का आंकडा 28783 हो जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में मरीजों की संख्या कम हुई है. बीते वर्ष 30551 और 2022 में 30334 मरीज प्रदेश में फायलेरिया ग्रस्त पाए गये थे.
* 45 लाख को दवाएं
हाथीरोग निर्मूलन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राधाकिसन पवार ने बताया कि 5 जिलों में लोगों को घर- घर जाकर प्रतिबंधात्मक दवाईयों का वितरण किया जायेगा. अभियान में 45 लाख लोगों को दवाई वितरण का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि एन्टी फायलेरियल दवाई का कोई दुष्परिणाम नहीं है. यह दवाई सुरक्षित है.

Related Articles

Back to top button