अमरावती

राज्य में 105 कमचारियों को उपशिक्षाधिकारी व समकक्ष पदों पर प्रमोशन

अमरावती संभाग के 28 का समावेश, रिक्त पदों पर की गई नियुक्तियां

अमरावती/ दि.2- राज्य की विविध जिला परिषदों के शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण पद रिक्त रहने के चलते कामकाज में काफी समस्याएं व दिक्कतें आ रही थी. उसकी मद्देनजर राज्य सरकार ने जिप प्राथमिक उपशिक्षाधिकारी व समकक्ष पदों पर 105 कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई है. जिसके तहत अमरावती संभाग में भी 28 कर्मचारियों को प्रमोशन पर अधिकारी के रुप में नई नियुक्ति मिली है. इनमें से अधिकांश अधिकारी रिक्त पडे पदों पर नियुक्त किये गए है. जिसके चलते अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले अधिकारियों को अब थोडी बहुत राहत मिलेगी.
शालेय शिक्षा व क्रीडा विभाग ने जिला तांत्रिक सेवा, गट क, श्रेण- 2 (शिक्षा) पद पर कार्यरत 105 कर्मचारियों को सरकार व्दारा मान्य महाराष्ट्र शिक्षा सेवा गट- ब (प्रशासन शाखा) की चयन सूची के अनुसार उपशिक्षाधिकारी व समकक्ष पदों पर संशोधित वेतन सरचना में सेवा ज्येष्ठता व गुणवत्ता के अनुसार खुले प्रवर्ग से संबंधित शर्तो के अधिन रहकर अस्थायी पदोन्नति देने का निर्णय विगत 29 दिसंबर को लिया. शालेय शिक्षा विभाग के एक निर्णयानुसार अमरावती विभाग में 28 अधिकारियों की विविध जिलापरिषद के उपशिक्षाधिकारी, गट शिक्षाधिकारी व समकक्ष पदों पर नियुक्ति होगी. इसमें से अधिकांश अधिकारियों नियुक्ति विगत लंबे समय से रिक्त पडे पदों पर होगी. जिसके चलते इन पदों का अतिरिक्त पदभार संभालने वाले कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी. साथ ही शिक्षा विभाग के प्रशासनिक कामकाज में भी थोडी गति आयेगी.

Related Articles

Back to top button