अमरावती

विद्यापीठ के 105 कर्मचारियों की हुई कोरोना टेस्ट

मिल रहा है अल्प प्रतिसाद, बाधितों की संख्या चिंताजनक

  • परीक्षा व लेखा विभाग बना है हॉट स्पॉट

अमरावती/ प्रतिनिधि दि.25 – जिले में कोरोना का उद्रेक बढ चुका है. विशेषकर अमरावती व अचलपुर कोरोना बाधितों की संख्या नये-नये उच्चांक काबिज कर रही है. संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में अधिकारी, कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण तेजी से हो रहा है. जिससे विद्यापीठ के 105 अधिकारी, कर्मचारियों की कल बुधवार को सामुहिक कोरोना टेस्ट की गई. कोरोना टेस्ट के लिए टाईम टेबल निश्चित किया गया था.
अमरावती विद्यापीठ में 385 कर्मचारी तथा 140 शिक्षकों की संख्या है. पिछले 15 दिनों से परीक्षा विभाग, लेखा विभाग में कोरोना संक्रमितों की बढ रही संख्या देख विद्यापीठ कोरोना का हॉट स्पॉट तो नहीं होगा, इस तरह की स्थिति निर्माण होने के संकेत मिल रहे है. परिणाम स्वरुप कुलसचिव तुषार देशमुख ने अधिकारी, कर्मचारियों की सामुहिक कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया है. जिसके चलते विद्यापीठ के अधिकारी, कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट करने के लिए जिला शल्यचिकित्सक कार्यालय की टीम 24 फरवरी को दाखल हुई थी. बुधवार को सुबह 11 से 12 बजे के बीच परीक्षा विभाग, दोपहर 12 से 12.30 बजे तक प्रशासन विभाग, वित्त विभाग, विद्या विभाग, महाविद्यालयीन विभाग, दोपहर 12.30 से 1 बजे के बीच विकास विभाग, अभियांत्रिकी, उद्यान, जनसंपर्क, भंडार व अन्य प्रशासकीय विभाग और दोपहर 1 से 2 बजे के बीच शैक्षणिक व अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट की गई. 4 घंटे में तकरीबन 105 अधिकारी, कर्मचारियों की आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट की गई है. आज शाम तक जिसकी रिपोर्ट प्राप्त् होगी, ऐसी जानकारी कुलसचिव तुषार देशमुख ने दी.कोरोना टेस्ट से 425 अधिकारी व कर्मचारी वंचित है. उनकी टेस्ट होने के लिए विशेष शिविर का आयोजन जल्द ही किया जाएगा. वर्तमान स्थिति में कोरोना ग्रस्तों की संख्या हर रोज बढती पर रहने से नागरिकों में दहशत निर्माण हुई है.

Related Articles

Back to top button