महामारी बाद देश में बढे 10,500 अस्पताल
कोरोना पश्चात संख्या 54 हजार से अधिक
* निजी अस्पतालों में भी बढोत्तरी
अमरावती/दि.21 – कोरोना महामारी के बाद देश में स्वास्थ्य सेवाओं, सुविधाओं में तेजी से बढोत्तरी हुई है. 2019 में देश में 43500 सरकारी अस्पताल थे, जो आज बढकर 54 हजार से अधिक हो गये है. निजी अस्पतालों की संख्या में भी 27 प्रतिशत वृद्धि हुई है. पिछले 10 वर्षों में चिकित्सा महाविद्यालयों की संख्या भी बढी है. फार्मारक इस संस्था के अहवाल में उक्त जानकारी दी गई. बताया गया कि, गत 5 वर्षोें में ऑनलाइन फार्मसी का मार्केट चार गुना बढ गया है. 2018 में 4391 करोड का मार्केट आज 2024 में 16,874 करोड रुपए हो गया है. 5 वर्ष पहले निजी अस्पतालों की संख्या 30 हजार थी. आज बढकर 38 हजार से अधिक हो गई है. इसी अवधि में सभी अस्पतालों में बेड संख्या 2 लाख बढी है. पहले यह 11 लाख थी. शहरी और देहाती भांगों में जिस रफ्तार से स्वास्थ्य सुविधा बढ रही है. अंदाज है कि, 2030 तक अस्पतालों में बेड की संख्या 17 लाख हो जाएगी.