अमरावती

जिला परिषद का 106 करोड का विकासात्मक नियोजन

आमसभा में दी गई मंजूरी

अमरावती/दि.21 – जिले में कोरोना विषाणु का प्रादुर्भाव कम होते समय ही जिले के विकासात्मक कामों का नियोजन तैयार किया गया जा रहा है. कल बुधवार को जिला परिषद की विशेष आमसभा बुलाई गई थी. इस सभा में वर्ष 2020-21 के लिए 106 करोड 75 लाख रुपयों का नियोजन तैयार किया गया है. इससे विशेष आमसभा में मंजूरी दी गई. यह प्रस्ताव जिला नियोजन समिति के पास भेजा जाएगा. जिला नियोजन समिति की ओर से मंजूरी मिलने के बाद मार्च 2022 तक निधि खर्च किया जाएगा.
जिला परिषद के अध्यक्ष बबलू देशमुख की अध्यक्षता में कल बुधवार को जिला परिषद की विशेष आमसभा का आयोजन किया गया था. 5 मीनट में नियोजन को आमसभा ने मंजूरी देने के बाद सभा खत्म हुई. जिला परिषद के सभी विभागों के लिए आवश्यक रहने वाले निधि की व्यवस्था इसमें की गई है. इस नियोजन में जनसुविधा के लिए 4.51 लाख, आयुर्वेदिक अस्पताल 52.28 लाख, महिला बालकल्याण विभाग की योजना 82 लाख, कोल्हापुरी बांध 4.20 लाख, शाला बांधकाम 13.43 लाख, तीर्थक्षेत्र के विकासात्मक काम 7.75 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांधकाम 3.16 लाख, उपकेंद्र बांधकाम 4.73 लाख, आंगणवाडी बांधकाम व दुरुस्ती 4.96 लाख, आदिवासी विभाग शिर्ष (3054, 1550) 4.50 लाख का समावेश है.

Related Articles

Back to top button