अमरावती- दि.7 अमरावती जिले में बारिश रूकने और मौसम में परिवर्तन होने के बाद बीमारियां बढ रही है. अमरावती जिले में सितंबर और अक्तूबर माह की शुरूआत में डेंगू के मरीज मिले है. मलेरिया के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपाययोजना की जा रही है.
1 जनवरी से 5 अक्तूबर तक कुल 106 डेंग्यू के मरीज मिले है. जबकि गत वर्ष 1 जनवरी से 30 सितंबर के बीच ग्रामीण क्षेत्र में 265, मनपा क्षेत्र में 286 डेंग्यू के मरीज मिले थे. विभाग का दावा है कि उपाययोजना के चलते गत वर्ष की तुलना में मरीज कम है.
मलेरिया और स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभावित क्षेत्रों का हररोज सर्वेक्षण किया जा रहा है. निजी अस्पतालों को आदेश दिए गए है कि, कोई मरीज डेंग्यू से संदिग्ध है या पॉजीटीव है, तो इसकी जानकारी प्रशासन को दी जाए. लोगों में इसके प्रति जनजागृति की जा रही है.
* क्या करें नागरिक
प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एस. वी. जोगी ने कहा कि, सभी नागरिक सप्ताह में एक दिन बर्तनों का ड्राई डे रखे. घर और गांव में साफ-सफाई रखी जाए. कूलर का पानी बदला जाए. फ्रिज के कंप्रेसर के नीचे जमा पानी को बदला जाए. किसी भी व्यक्ति को बुखार है तो तत्काल जांच कराए.
* दो वर्ष में मिले मरीज
9 माह में 2021 2022
मनपा क्षेत्र 286 45
ग्रामीण क्षेत्र 265 23
* मुख्य बिंदु
– जनवरी से सितंबर के बीच जिले में 68 मरीज
– 5 अक्तूबर को 36 मरीज मिले
वर्ष 2021 में सितंबर तक ग्रामीण क्षेत्र मेें 265, मनपा क्षेत्र में 286 डेंग्यू के मरीज मिले थे.