अमरावतीमहाराष्ट्र

एक वर्ष में 106 अपरिचित शव

इर्विन शव परीक्षण केंद्र का लेखा-जोखा

* तीन दिन किया जाता रिश्तेदारों का इंतजार
अमरावती / दि.25– जिले के विभिन्न भागों में गत वर्ष 2023 में 106 अनजान लोगों के शव मिले. जिन्हें जिला सामान्य अस्पताल के शव परीक्षण गृह लाया गया. उनके फोटो और अन्य निशान से पहचान का प्रयत्न किया गया. कई बार रिश्तेदारों के सामने न आने पर प्रशासन को उनका अंतिम संस्कार करना पडा. अंतिम संस्कार का खर्च महानगरपालिका वहन करती है. कुछ शव लेने के लिए रिश्तेदार आगे आए. उन्हें कागजी कार्रवाई कर शव सौंपा गया.

जिले में लावारिस शव बरामद होते हैं. सडक किनारे रहनेवाले लोग भी गत प्राण हो जाते हैं. पुलिस प्रशासन उन्हें जिला अस्पताल लाता है. शव के फोटो मीडिया के जरिए जारी कर उनकी पहचान का प्रयत्न किया जाता है. तीन दिनों तक रिश्तेदारों के आने का इंतजार किया जाता है. फिर मनपा को जानकारी देकर संबंधित मृतदेह का अंतिम संस्कार किया जाता है.

* क्या कहते हैं थानेदार
सिटी कोतवाली के थानेदार विजय वाकसे ने बताया कि लावारिश लाश मिलने पर इर्विन में रखी जाती है. मृतदेह की पहचान का प्रयत्न किया जाता है. तीन दिनों तक पहचान के लिए रिश्तेदारों से आवाहन किया जाता है.

* सीएस डॉ. सौंदले का कहना
सीएस डॉ. दिलीप सौंदले ने बताया कि अनजान शव तीन दिनों तक शव परीक्षण गृह में रखा जाता है. गत वर्ष 106 अनजान लाश गृह में रखी गई थी. अनेक के अंतिम संस्कार प्रशासन द्बारा किए गये.

माह      अनजान शव
जनवरी         04
फरवरी         07
मार्च             09
अप्रैल           11
मई              13
जून              07
जुलाई           05
अगस्त          09
सितंबर         08
नवंबर          13
दिसंबर         13

Back to top button