अमरावतीमहाराष्ट्र

107 104 लाभार्थी अपात्र

संजय गांधी निराधार योजना

* आधार अपडेट नहीं
अमरावती/दि.23- आधार अपडेट नहीं होने से संजय गांधी निराधार योजना जिले के 107104 लाभार्थी अयोग्य घोषित किए गये हैं. जिससे उनके खाते में प्रतिमाह आनेवाली सहायता राशि रोक दी गई है. जिलाधिकारी कार्यालय ने उक्त जानकारी दी है.
जिलाधीश कार्यालय के अनुसार संजय गांधी निराधार योजना विगत वर्ष नवंबर माह से निराधार योजना के पैसे ऑनलाइन तरीके से (डीबीटी) लाभार्थियों के खाते मे जमा की जा रही है. नगद पैसे देना बंद होने से व बैंक खाते में व्यवहार किया जा रहा है. जिले ें संजय गांधी निराधान योजना का 99 हजार 65 व श्रावण बाल राज्य सेवा निवृत्ति योजना के 1 लाख 87 हजार 972 लाभार्थी है.
जिलाधिकारी कार्यालय ने दी गई जानकारी के अनुसार संजय गांधी निराधार योजना के 16 हजार 799 व श्रावणबाल राज्य सेवानिवृत्ति वेतन योजना के 34 हजार 227 ऐसे कुल 51 हजार लाभार्थियों के आधार अपडेट न होने से पंजीयन नहीं हुआ है. दोनों योजना के कुल लाभार्थी संख्या 2 लाख 87 हजार 37 है. उसमें 1 लाख 79 हजार 933 लाभार्थी पात्र रहे है. पात्रता के प्रमाण 62 प्रतिशत है. इसका अर्थ 38 प्रतिशत लाभार्थी अपात्र है. उन्हें इसके लाभ से वंचित रखा गया है. यह संख्या 1 लाख 7 हजार 104 है. प्रशासन की जानकारी नुसार 51 हजार 26 लाभार्थियों का पंजीयन अपडेट करना बाकी है.
दोनों योजना के लाभार्थी वयोवृध्द व निराधार है. उन्हें तहसील कार्यालय में अथवा सीएससी केन्द्र पर जाकर आधार संलग्नीकरण करने के लिए कहा गया है. संलग्नकरण के बाद बैंक पासबुक की झेरॉक्स योजना के कार्यालय में प्रस्तुत करना पडेगा. यह प्रक्रिया करना लाभार्थियों की संख्या बढ जाने से असंभव हो गया है.

Back to top button