अमरावती

जिले में 107374 ने लगवायी कोविड वैक्सीन

92,478 को पहला व 14,896 को दूसरा डोज लगा

अमरावती/दि.25 – जिले में विगत 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद अब तक अलग-अलग चरणों में कुल 1 लाख 7 हजार 374 नागरिकों ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगवाया है. जिसमें से 92 हजार 478 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. वहीं इसमें से 14 हजार 896 लोगोें को वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 16 जनवरी से अब तक कोविशिल्ड वैक्सीन के 1 लाख 13 हजार 200 डोज प्राप्त हो चुके है और कोविशिल्ड हेतु 1 लाख 16 हजार 220 लाभार्थियों का लक्ष्य तय किया गया है. इसके पहले चरण में 14 हजार 221 हेल्थकेयर वर्कर, दूसरे चरण में 13 हजार 137 फ्रंटलाईन वर्कर तथा तीसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक आयुवाले 7 हजार 486 व 60 वर्ष से अधिक आयुवाले 46 हजार 853 नागरिकों, ऐसे कुल 81 हजार 897 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है. वहीं इसमें से 7 हजार 672 हेल्थ केयर वर्कर तथा 4 हजार 952 फ्रंटलाईन वर्कर को कोविशिल्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जा चुका है.
इसी तरह को-वैक्सीन के अब तक 33 हजार 860 डोज प्राप्त हो चुके है. इस वैक्सीन हेतु 14 हजार 320 लाभार्थियों का लक्ष्य तय किया गया है. इसके पहले चरण में 2 हजार 145 हेल्थ केयर वर्कर, 625 फ्रंटलाईन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक आयुवाले 1 हजार 19 एवं 60 वर्ष से अधिक आयुवाले 6 हजार 792 ऐसे कुल 10 हजार 581 लोगोें को पहला डोज दिया गया. जिसमें से 2 हजार 125 हेल्थ केयर वर्कर व 107 फ्रंटलाईन वर्कर को को-वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है.
बता देें कि जिन लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है, उन्हें अब 6 से 8 सप्ताह के भीतर वैक्सीन का दूसरा डोज लेना होगा. वहीं को-वैक्सीन का पहला डोज लगवानेवाले लोगोें को चार सप्ताह के भीतर ही वैक्सीन का दूसरा डोज लेना होगा.

Related Articles

Back to top button