अमरावती

फोन करने पर नहीं मिली 108 एम्बुलेंस

ग्रामीण में कोरोना से बढ रहा स्वास्थ्य विभाग पर तनाव

  • भाजपा की जिलाधिकारी से पर्यायी व्यवस्था करने की अपील

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – जिले में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढते जा रहा है. इस कारण निश्चित ही स्वास्थ्य यंत्रणा पर इसका तनाव बढते जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर, नर्स से लेकर तो अत्यावश्यक सेवा के लिए उपलब्ध 108 एम्बुलेंस के चालकों पर भी काम का तनाव बढते जा रहा है. इस कारण ग्रामीण क्षेत्र में बढते तनाव को दूर करने पर्यायी व्यवस्था निर्माण करने के साथ ही क्षेत्र के युवाओं की तथा सामाजिक संगठनों की समिति तैयार कर इस आपातकाली की स्थिति में उनकी मदत लेने की मांग भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविराज देशमुख ने की है. उन्होंने आज इस संदर्भ में जिलाधिकारी से भेंट कर अपना प्रस्ताव उनके सामने रखा. जिसपर जिलाधिकारी ने चांदूर बाजार को भेंट देकर वहां की स्थिति का मुआयना करने का आश्वासन उन्हेें दिया है. उल्लेखनीय है कि चांदूर बाजार भाजपा के मंडल अध्यक्ष मुरलीधर माकोडे ने तहसील में घटीत एक घटना वीडियो शुटिंग के साथ सोशल मीडिया पर वायरल की. एक मरीज के रिश्तेदार ने 108 नंबर पर फोन किया. एम्बुलेंस पीएचसी में ही थी, लेकिन चालक ने यह कहकर मरीज को ले जाना टाल दिया कि एम्बुलेंस बाहरगांव है. क्योंकि चालक सुबह से ड्युटी कर तत्काल गांव में लौटा था. इस कारण उसने झूठ बोल दिया. उस समय कोरोना के मरीज की ऑक्सिजन लेवल 45 थी. उसके परिजनों ने तत्काल निजी एम्बुलेंस की व्यवस्था कर मरीज को अमरावती में लाकर भर्ती किया, लेकिन यहीं किस्सा किसी गरीब मरीज के साथ दौराया गया होता तो एम्बुलेंस की व्यवस्था में उसकी जान निकल जाती थी. इस कारण ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था पर बढते तनाव को दूर करने पर्यायी व्यवस्था निर्माण करने की मांग भाजपा की ओर से जिलाधिकारी से की गई है.

Related Articles

Back to top button